अजमेर. खारी कुई इलाके में स्थित मस्जिद में मरम्मत करवाने से क्षेत्र में तनाव की स्थिति हो गई है. 62 वर्षों से बंद मस्जिद की दुकान की आड़ में मरम्मत करवाने के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है. इलाके के दुकानदारों ने बाजार बंद करके इसका विरोध जताया. दुकानदारों का कहना है कि 62 वर्ष से बन्द मस्जिद को यथा स्थिति में ही रखा जाए.
पढ़ें: बड़ा फैसला: कोरोना के बढ़ते केसों के बाद 11 जिला मुख्यालयों पर धारा 144 लगाने का निर्णय
इतने सालों से बंद मस्जिद के खोलने से दो पक्षों में तनाव हो गया. व्यापारियों के विरोध को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करवाने का प्रयास किया. मस्जिद में निर्माण कार्य की खबर मिलते ही इलाके में लोग एकत्रित हो गए. दरसअल क्षेत्र के दुकानदार यही मान कर चल रहे थी कि मस्जिद परिसर में दुकान की स्वीकृति मिल चुकी है तो दुकान का निर्माण ही हो रहा होगा.
लोगों का कहना है कि मस्जिद की मरम्मत का सामान दुकान से होकर अंदर जा रहा था और भीतर लंबे समय से दुकान निर्माण की आड़ में मस्जिद कमेटी निर्माण कार्य करवा रही थी. लोगों ने कहा कि 62 वर्षों से मस्जिद नहीं खुली और ना ही इसमें इबादत होती है. बावजूद इसके तनाव फैलाने की नीयत से मस्जिद की गुपचुप तरीके मरम्मत करवाई जा रही थी. मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने नाजुक हालात को देखते हुए मस्जिद की मरम्मत का काम रुकवा दिया है. साथ ही दोनों ही पक्षों से बातचीत कर पुलिस ने फिलहाल मामला शांत करवा दिया है. पुलिस मामले में जांच करने की बात कर रही है.