अजमेर. जिले में 30 नवंबर के बाद चाय की थड़ियों पर अब प्लास्टिक के कप में चाय नहीं मिलेगी. प्लास्टिक के कप की जगह चाय कुल्हड़ का इस्तेमाल किया जाएगा. अजमेर नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत अजमेर के समस्त चाय की थड़ी वालों के साथ नगर निगम के मीटिंग हॉल में बैठक आयोजित की है. चाय की थड़ी वालों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह 30 नवंबर तक कुल्हड़ का इंतजाम कर ले, अन्यथा नगर निगम उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगा.
स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई के मामले में शहरों की रैंकिंग होती है. उस क्रम में अजमेर नगर निगम की तैयारियों में जुट गया है. शहर में सबसे ज्यादा कचरा चाय की थड़ियों पर होता है जो नालियों में जाकर अवरोध बनते हैं. नगर निगम ने इस समस्या का तोड़ निकालते हुए शहर के समस्त चाय की थड़ी वालों को कुल्हड़ में चाय बेचने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ेंः अजमेर: पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए पौधारोपण आवश्यक, महिला कारागृह में लगे 500 पौधे
नगर निगम के मीटिंग हॉल में चाय की थड़ी वालों के साथ अधिकारियों ने बैठक की है. बैठक में स्वयंसेवी संस्थाओं को भी आमंत्रित किया गया है. स्वयंसेवी संस्थाएं चाय की थड़ी वालों को सस्ती दर पर कुल्हड़ उपलब्ध करवाएंगे. नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि प्लास्टिक के कप में चाय पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. वहीं प्लास्टिक के कप पर्यावरण के लिए नुकसानदायक भी हैं. शहर को स्वच्छ और शहरवासियों के स्वास्थ्य को देखते हुए नगर निगम ने प्लास्टिक के कप में चाय बेचने पर प्रतिबंध लगाया है.