अजमेर. जिले के डीएवी कॉलेज की छत पर कला संकाय के 25 विद्यार्थियों ने हिंदुस्तान की सबसे बड़ी पेंटिंग बनाकर अपनी कलाकृति को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है. विद्यार्थियों ने कोरोना जागरूकता के उद्देश्य से यह विशाल पेंटिंग तैयार की है.
पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक, कोविड प्रोटोकॉल की पालना करें: CM गहलोत
कोरोना से आमजन को जागरूक करने के लिए सरकार के अलावा कई संस्थाएं जागरूकता अभियान चला रही है ताकि लोग जागरूक बनकर कोरोना गाइडलाइन की पालना करें. डीएवी कॉलेज के कला संकाय के विद्यार्थियों ने भी आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से कॉलेज की छत पर विशाल पेंटिंग बनाने का बीड़ा उठाया.
कला संकाय से जुड़े 25 विद्यार्थियों ने विशाल पेंटिंग बनाकर अपनी कलाकृति को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने का दावा किया है. मौके पर ही मौजूद इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधियों ने पेंटिंग का भलीभांति से निरीक्षण करने के बाद पेंटिंग को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करने की घोषणा की.
कॉलेज छात्रा राशि शर्मा ने बताया कि राजस्थान में सुप्रसिद्ध फर्ड कला को भी पेंटिंग में समावेश किया गया है. डीन डॉ. ऋतु शिल्पी ने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धोना और वैक्सीन ही हथियार है. पेंटिंग के माध्यम से कोरोना से कैसे लड़ा जा सकता है और उससे कैसे बचा जा सकता है, इसका संदेश दिया गया है. वहीं, विद्यार्थियों को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से प्रशस्ति पत्र भी दिया गया.