अजमेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से तीन दिवसीय विद्यार्थियों की राज्य स्तरीय सृजनात्मक प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हो गई है. प्रतियोगिता में 25 जिलों के 125 विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को बोर्ड की ओर से पुरस्कृत किया गया.
पढ़ें- एसीबी ट्रैप मामले पर बोले बिधूड़ी...कहा- खाकी और सफेदपोश के बैगर ये काम संभव नहीं
बता दें कि विद्यार्थियों में सृजनात्मकता का विकास और उन्हें मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बोर्ड हर वर्ष प्रतियोगिता आयोजित करवाता है. यह प्रतियोगिता तीन चरणों में होती है. पहले ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं इनमें प्रथम द्वितीय और तृतीय रहने वाले विद्यार्थियों को जिला स्तर पर मौका दिया जाता है. जिला स्तर पर प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेताओं को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलता है.
बोर्ड में जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय और तृतीय रहने वाले विद्यार्थियों को बोर्ड की ओर से 10 माह तक छात्रवृत्ति भी दी जाती है. इसमें बोर्ड 12 लाख 37 हजार रुपए छात्रवृत्ति देता है. उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर निबंध, आशु भाषण, क्विज, चित्रकला और एकल गीत प्रतियोगिताएं होती हैं. इनमें प्रथम रहने वाले विद्यार्थियों को 11 हजार रुपए, द्वितीय को साढ़े सात हजार रुपए और तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को 5 हजार रुपए सहित प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया है.