अजमेर. बजरी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनमें किसी का खौफ बाकि नहीं रहा. हाल ही में एक बजरी से भरे डंपर को खनन विभाग की टीम ने रोकने की कोशिश की तो चालक ने टीम की गाड़ी को ही टक्कर मार दी. गनीमत ये रही कि इस टक्कर में किसी भी खनिज अधिकारी (speeding dumper filled with gravel hits mining officers car) को चोट नहीं लगी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. खनन विभाग ने अजमेर सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
जानकारी के मुताबिक यह मामला कायड़ विश्राम स्थली के समीप का है जहां खनन विभाग के अधिकारी बजरी से भरे हुए डंपर को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. काफी दूर तक पीछा करने के बाद भी वह नहीं रुका. इतना ही नहीं विभाग के कर्मचारी ने जब बाइक से पीछा कर उसे आगे हाथ देकर रोकना चाहा तो, उसने उस पर भी डंपर चढ़ाने की कोशिश की. खनन कर्मी ने दूर हट कर अपनी जान बचाई.
इसके बाद चौपहिया वाहन में सवार खनन कर्मियों ने डंपर का पीछा किया. जैसे ही खनन अधिकारियों की गाड़ी डंपर के बराबर आई वैसे ही डंपर चालक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दिया. इस टक्कर से अफरा-तफरी का माहौल हो गया और डंपर चालक को भागने का मौका मिल गया. हालांकि इस घटना में खनन अधिकारियों को चोट नहीं आई है. खनन विभाग ने अजमेर सिविल लाइन थाने में खनन माफिया, डंपर चालक के खिलाफ राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और जान से मारने की नियत से वाहन को टक्कर मारने को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया है.
पढ़ें- बीसीसीएल की बंद पड़ी खदान में हादसा, अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से मां-बेटी की मौत
पुष्कर और सीमावर्ती नागौर में होता है अवैध बजरी खनन: पुष्कर के गोविंदगढ़ और अजमेर नागौर की सीमा से सटे कई क्षेत्रों में दिन रात बजरी का अवैध खनन होता है. यहां से अजमेर ही नहीं बल्कि कई जिलों सहित राजधानी में भी बजरी सप्लाई की जाती है. तेज रफ्तार से बजरी से भरे डंपर सड़क पर दौड़ाए जाते हैं. इससे पुष्कर में कई हादसे पहले भी हो चुके हैं, यहां तक की कई लोग इन हादसों में जान भी गंवा चुके हैं.