अजमेर. शहर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 1.38 करोड़ की लागत से बनने वाले इंडोर स्पोर्ट्स हॉल के माध्यम से महाविद्यालय के खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभाओं को तराशने का मौका मिलेगा. जिस स्थान पर स्पोर्ट्स हॉल का निर्माण किया जा रहा है, वहांपर चार दीवारी की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.
इस प्रोजेक्ट के तहत 27 मीटर गुणा 27 मीटर का एक हॉल बनाया जा रहा है. जिसकी ऊंचाई 7.5 मीटर होगी. साथ ही हॉल में समूचित बैठने की व्यवस्था होगी और शौचालय बनाया जाएगा. सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में इंडोर गेम्स को बढ़ावा देते हुए यहांपर हॉल में इन्डोर गेम्स खेले जा सकेंगे.
पढ़ें: आरएएस 2018 भर्तीः अब 3 से 7 मई को होने वाले साक्षात्कार भी स्थगित
वहीं, प्रमुख रूप से बैडमिंटन और इंडोर बास्केटबॉल की सुविधाएं खिलाड़ियों को मिलेंगी. इसके अलावा आवश्यकतानुसार महाविद्यालय प्रशासन की ओर से टेबल टेनिस सहित अन्य इंडोर खेल गतिविधियों का विस्तार किया जाना संभव होगा. साथ ही राष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स हॉल के निर्माण के पश्चात खिलाड़ी यहांपर नियमित रूप से अभ्यास कर सकेंगे और विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकेंगे.
उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर और अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी प्रकाश राजपुरोत और नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं.