ETV Bharat / city

सोनू सूद ने सुनी अजमेर की बेटियों की पुकार, ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर पहुंचाकर बचाई दो लोगों की जान - मसीहा सोनू सूद

कोरोना महामारी के बीच सोनू सूद मसीहा की भूमिका निभा रहे हैं. जरूरतमंद लोगों की गुहार ट्वीटर पर भी सुन रहे हैं. ऐसी ही एक अदद मदद उन्होंने अजमेर में पहुंचाकर दो लोगों की जिंदगी बचाने का काम किया है.

sonu sood helping in ajmer, अजमेर में सोनू सूद की मदद
sonu sood helping in ajmer, अजमेर में सोनू सूद की मदद
author img

By

Published : May 11, 2021, 8:11 AM IST

Updated : May 11, 2021, 9:08 AM IST

अजमेर. फिल्म अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल में जरूरतमंदों को मदद पहुचा रहे हैं. इस कड़ी में अजमेर आदर्श नगर निवासी के बुजुर्ग महिला को ऑक्सीजन पहुंचा कर उसकी जान बचाई. वहीं किशनगढ़ निवासी युवती रूपल जैन के पिता के लिए मदद के रूप में तीन रेमेडिसिवर इंजेक्शन पहुंचाए.

जानकारी के मुताबिक आदर्श नगर में अपनी बेटी के पास रहने वाली मीरा लखवानी पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित है. परिवार के दो अन्य सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हैं. बुजुर्ग महिला के शरीर का ऑक्सीजन लेवल देने की वजह से परिवार के सदस्यों ने ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करवाने के कई बार प्रयास किए लेकिन उन्हें हर जगह निराशा हाथ लगी.

sonu sood helping in ajmer, अजमेर में सोनू सूद की मदद
अजमेर की रुपल जैन का ट्वीट

पहली मदद

बुजुर्ग महिला का बेटा लाजपत राय लंबे समय से परिवार के साथ दुबई रह रहा है. बुजुर्ग महिला की पोती वर्षा लखवानी ने सोशल मीडिया पर अपने परिचितों को ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करवाने की अपील की थी. मॉडलिंग से जुड़ी वर्षा ने सोनू सूद को मदद के लिए ट्वीट किया था. इस पर सोनू सूद ने मदद करते हुए दो ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करवा कर भेजें. सोनू सूद से मदद के रूप में मिली प्राणवायु से बुजुर्ग महिला की हालत पहले से ठीक है.

पढ़ेंः खुशियां छीनता कोरोना : शादी के 9 दिन बाद ही उजड़ा कृष्णा के माथे का सिंदूर...कोरोना से पति की मौत, दोनों परिवारों में मातम

दूसरी मदद

इसी तरह किशनगढ़ निवासी रूपल जैन ने भी सोनू सूद को कई बार मदद के लिए ट्वीट किया था. रूपल जैन के ट्वीट के मुताबिक उसके पिता किशनगढ़ मार्बल सिटी हॉस्पिटल में कोरोना का इलाज ले रहे हैं. इलाज के लिए रेमेडीसीवर इंजेक्शन की आवश्यकता थी. काफी प्रयास के बावजूद जब इंजेक्शन नहीं मिल पाया तब रूपल जैन ने सोनू सूद को ट्वीट किया.

मदद मिलने के बाद खुद ने भी लिया प्रण

रूपल जैन ने सोनू सूद को दोबारा ट्वीट करके धन्यवाद दिया है और बताया कि उन्हें उनके पिता के इलाज के लिए 3 रेमेडिसिवर इंजेक्शन मिल चुके हैं. रुपल जैन ने यह भी लिखा कि वह भी लोगों की मदद करेगी.

अजमेर. फिल्म अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल में जरूरतमंदों को मदद पहुचा रहे हैं. इस कड़ी में अजमेर आदर्श नगर निवासी के बुजुर्ग महिला को ऑक्सीजन पहुंचा कर उसकी जान बचाई. वहीं किशनगढ़ निवासी युवती रूपल जैन के पिता के लिए मदद के रूप में तीन रेमेडिसिवर इंजेक्शन पहुंचाए.

जानकारी के मुताबिक आदर्श नगर में अपनी बेटी के पास रहने वाली मीरा लखवानी पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित है. परिवार के दो अन्य सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हैं. बुजुर्ग महिला के शरीर का ऑक्सीजन लेवल देने की वजह से परिवार के सदस्यों ने ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करवाने के कई बार प्रयास किए लेकिन उन्हें हर जगह निराशा हाथ लगी.

sonu sood helping in ajmer, अजमेर में सोनू सूद की मदद
अजमेर की रुपल जैन का ट्वीट

पहली मदद

बुजुर्ग महिला का बेटा लाजपत राय लंबे समय से परिवार के साथ दुबई रह रहा है. बुजुर्ग महिला की पोती वर्षा लखवानी ने सोशल मीडिया पर अपने परिचितों को ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करवाने की अपील की थी. मॉडलिंग से जुड़ी वर्षा ने सोनू सूद को मदद के लिए ट्वीट किया था. इस पर सोनू सूद ने मदद करते हुए दो ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करवा कर भेजें. सोनू सूद से मदद के रूप में मिली प्राणवायु से बुजुर्ग महिला की हालत पहले से ठीक है.

पढ़ेंः खुशियां छीनता कोरोना : शादी के 9 दिन बाद ही उजड़ा कृष्णा के माथे का सिंदूर...कोरोना से पति की मौत, दोनों परिवारों में मातम

दूसरी मदद

इसी तरह किशनगढ़ निवासी रूपल जैन ने भी सोनू सूद को कई बार मदद के लिए ट्वीट किया था. रूपल जैन के ट्वीट के मुताबिक उसके पिता किशनगढ़ मार्बल सिटी हॉस्पिटल में कोरोना का इलाज ले रहे हैं. इलाज के लिए रेमेडीसीवर इंजेक्शन की आवश्यकता थी. काफी प्रयास के बावजूद जब इंजेक्शन नहीं मिल पाया तब रूपल जैन ने सोनू सूद को ट्वीट किया.

मदद मिलने के बाद खुद ने भी लिया प्रण

रूपल जैन ने सोनू सूद को दोबारा ट्वीट करके धन्यवाद दिया है और बताया कि उन्हें उनके पिता के इलाज के लिए 3 रेमेडिसिवर इंजेक्शन मिल चुके हैं. रुपल जैन ने यह भी लिखा कि वह भी लोगों की मदद करेगी.

Last Updated : May 11, 2021, 9:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.