अजमेर. यूपी सरकार में किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम किन्नर ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजरी लगाई. यूपी में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सोनम किन्नर ने दरगाह में यूपी में होने वाले चुनाव में बीजेपी की जीत की दुआ मांगी है. सोनम ने पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर में भी प्रार्थना की. सोनम का कहना है कि बीजेपी 'सबका साथ, सबका विकास' कहती नहीं बल्कि करके दिखाती है. इस दौरान सोनम ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
बातचीत में सोनम ने बताया कि बीजेपी 'सबका साथ, सबका विकास' सिर्फ कहती नहीं, बल्कि वह करके दिखाती है. बीजेपी ने किन्नर समाज को सम्मान दिया है. बेंगलुरु से एक किन्नर को पदम भूषण से सम्मानित किया गया. राज्यसभा और लोकसभा से प्रस्ताव पारित करवाकर यूपी में किन्नर कल्याण बोर्ड बनवाया गया जिसकी उपाध्यक्ष उन्हें बनाया गया.
उन्होंने बताया कि किन्नरों के उत्थान के लिए वह काम कर रही है. इसके लिए उन्होंने बजट का प्रस्ताव भी सरकार को दिया था, लेकिन आचार संहिता लगने के कारण फिलहाल यह प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया है. अगली योगी सरकार में किन्नरों के मूल अधिकारों मसलन चिकित्सा, शिक्षा और आवास को लेकर बजट मिलने पर कार्य करेंगी.
सोनम ने यूपी में विपक्ष पार्टी सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा के मुखिया कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करते. उन्हें केवल अपने परिवार की चिंता रहती है. यूपी की जनता बीजेपी के साथ है. यूपी में बीजेपी ने टिकट की घोषणा कर दी है. योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी केंद्रीय बोर्ड ने उन्हें गोरखपुर से चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया है. इससे पहले योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने की चर्चा थी. सोनम किन्नर ने दावा किया है कि यूपी में बीजेपी 305 सीटों पर चुनाव जीतेगी. 2023 में राजस्थान में भी बीजेपी का परचम लहराएगा.
पढ़ें: अजमेर दरगाह की जियारत के बाद बोले फारूक अब्दुल्ला, भाजपा के साथ न कभी थे न रहेंगे
सोनम का अजमेर से गहरा नाता (Sonam Kinnar relation with Ajmer) रहा है. राजनीति में सोनम के संघर्ष की शुरुआत अजमेर से ही हुई थी. कांग्रेस कार्यकर्ता के बतौर उन्होंने राजनीति की शुरुआत की थी और अजमेर नगर परिषद में मनोनीत पार्षद बनी थीं. इसके बाद सोनम ने यूपी में समाजवादी पार्टी की शरण ली. बाद में भाजपा में चली गईं. यूपी में योगी सरकार में सोनम को किन्नर कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया.