अजमेर. गंज थाना इलाके के नागफनी में रहने वाले एक युवक ने अपने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया. घायल पिता का पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के मेडिकल जूरिस्ट विभाग से मेडिकल करवाया. वहीं आरोपी पुत्र फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश की जा रही है.
शराब के लिए रुपए नहीं देने पर पीटा
बताया जा रहा है कि नागफनी निवासी गोवर्धन दिहाड़ी मजदूरी कर अपना और परिवार का पेट पालता है, जबकि उसका पुत्र कमलेश उर्फ गोलू आवारागर्दी करता रहता है. रोजाना शराब पीने के लिए पिता से मजदूरी के पैसे भी छीन लेता है. जहां मंगलवार को भी उसने शराब पीने के लिए गोवर्धन से रुपए मांगे थे. जिसे नहीं देने पर कमलेश उर्फ गोलू ने अपने पिता पर हमला कर दिया. वहीं घायल पिता को पड़ोसी ने उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
पिता से मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जहां कलयुगी बेटा अपने पिता को पाइप से मारता हुआ साफ तौर पर नजर आ रहा है.