अजमेर. प्रदेश में बुधवार को पीटीईटी परीक्षा 2020 का आयोजन किया गया. यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई. सुबह 9 से 12 बजे दोपहर में 3 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा आयोजित हो रही है. वहीं, सुबह की परीक्षा में करीब अजमेर के अंदर 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 8 हजार 500 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. परीक्षा केंद्रों पर कोरोना माहमारी को लेकर के सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर की भी निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन अजमेर के राजकीय कन्या महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर इसका उल्टा ही नजारा देखने को मिला.
परीक्षा शुरू होने से पूर्व भी परीक्षार्थी केंद्र पहुंच गए थे. केंद्र के बाहर काफी लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी. सोशल डिस्टेंसिंग और परीक्षा केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग का किसी तरह का इस्तेमाल नहीं किया गया. बता दें कि पीटीईटी परीक्षा पूर्व में चार बार स्थगित होने के बाद बुधवार 16 सितंबर को आयोजित की जा रही है जिस कारण से अभ्यर्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- कोटा : 25 से 30 लोगों से भरी नाव चंबल नदी में पलटी, डूबे बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं, ग्रामीणों ने शुरू किया रेस्क्यू
अभ्यर्थी पुराने प्रवेश पत्र ही लेकर परीक्षा देने के लिए पहुंचे, जबकि उनका परीक्षा केंद्र बदलने के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. परीक्षा केंद्रों के दरवाजे भी 15 मिनट देरी से बंद किए गए, क्योंकि कुछ परीक्षार्थी आखरी मौके पर पहुंचे. परीक्षा में नकल रोकने के लिए भी कई उड़न दस्तों का भी इंतजाम किया गया है.