ETV Bharat / city

राजस्थान में SI के 859 पदों पर भर्ती, 9 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे अभ्यर्थी

author img

By

Published : Feb 4, 2021, 9:34 AM IST

राजस्थान लोक सेवा आयोग, एसआई भर्ती करवाने जा रहा है. भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 9 फरवरी से शुरू होगी. 859 पदों पर एसआई भर्ती होगी. आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर भर्ती से संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश दिए हैं.

Rajasthan Public Service Commission, राजस्थान में SI के 859 पदों पर भर्ती
राजस्थान में SI के 859 पदों पर भर्ती

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग, एसआई भर्ती करवाने जा रहा है. भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 9 फरवरी से शुरू होगी. 859 पदों पर एसआई भर्ती होगी. आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर भर्ती से संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश दिए हैं.

आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 859 पदों में उप निरीक्षक ( एपी ) के 746, उप निरीक्षक आईबी के 64, प्लाटून कमांडर आर एस सी के 38 और उप निरीक्षक एमबीसी के 11 पद शामिल हैं. भर्ती के लिए आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष से कम रखी गई है। विभिन्न आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में 5 से 10 वर्ष तक की छूट दी गई है. शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य विवरण आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः भारतीय सेना के दो कमांडरों के बीच मतभेद की होगी जांच, आर्मी ने दिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश

एसआई भर्ती परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 350 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए 2.5 रुपये शुल्क तय किया गया है. इसके साथ ही निशक्त जन और 2.5 लाख रुपए से कम आय वाले वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 150 रुपए शुल्क रखा गया है. जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा शारीरिक दक्षता और साक्षात्कार के माध्यम से होगा.

बता दें, परीक्षा ऑनलाइन/ऑफलाइन हो सकती है. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे. इस बारे में विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध करवाया जाएगा. एसआई भर्ती के लिए आवेदन 9 फरवरी से 10 मार्च तक किए जा सकेंगे. बता दें, गृह विभाग में एसआई के 526 पदों के लिए आखरी बार भर्ती वर्ष 2016 में निकाली गई थी. 4 वर्ष बाद अब यह भर्ती निकाली गई है. प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों को इस भर्ती का इंतजार था.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग, एसआई भर्ती करवाने जा रहा है. भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 9 फरवरी से शुरू होगी. 859 पदों पर एसआई भर्ती होगी. आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर भर्ती से संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश दिए हैं.

आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 859 पदों में उप निरीक्षक ( एपी ) के 746, उप निरीक्षक आईबी के 64, प्लाटून कमांडर आर एस सी के 38 और उप निरीक्षक एमबीसी के 11 पद शामिल हैं. भर्ती के लिए आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष से कम रखी गई है। विभिन्न आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में 5 से 10 वर्ष तक की छूट दी गई है. शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य विवरण आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः भारतीय सेना के दो कमांडरों के बीच मतभेद की होगी जांच, आर्मी ने दिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश

एसआई भर्ती परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 350 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए 2.5 रुपये शुल्क तय किया गया है. इसके साथ ही निशक्त जन और 2.5 लाख रुपए से कम आय वाले वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 150 रुपए शुल्क रखा गया है. जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा शारीरिक दक्षता और साक्षात्कार के माध्यम से होगा.

बता दें, परीक्षा ऑनलाइन/ऑफलाइन हो सकती है. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे. इस बारे में विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध करवाया जाएगा. एसआई भर्ती के लिए आवेदन 9 फरवरी से 10 मार्च तक किए जा सकेंगे. बता दें, गृह विभाग में एसआई के 526 पदों के लिए आखरी बार भर्ती वर्ष 2016 में निकाली गई थी. 4 वर्ष बाद अब यह भर्ती निकाली गई है. प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों को इस भर्ती का इंतजार था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.