ETV Bharat / city

अब अरबन हाट में नजर आएगी अजमेर जेल के कैदियों द्वारा बनाए गए उत्पादों की शॉप - आशाएं द जेल शॉप

अजमेर की सेंट्रल जेल में बंदियों की ओर से बनाए जाने वाले उत्पाद अब आमजन को भी सस्ती दर पर खरीद कर ले जा सकेंगे. वैशाली नगर अर्बन हाट में जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी ने 'आशाएं द जेल शॉप' का विधिवत शुभारंभ किया. दुकान में बंदियों की ओर से निर्मित दरी कारपेट फिनायल पोछा व अन्य उत्पाद बिक्री के लिए रखे गए.

Vaishali Nagar Urban Haat, Ajmer Central Jail
अब अरबन हाट में नजर आएगी अजमेर जेल के कैदियों द्वारा बनाए गए उत्पादों की शॉप
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 9:34 AM IST

अजमेर. अजमेर की सेंट्रल जेल में बंदियों की ओर से बनाए जाने वाले उत्पाद अब आमजन को भी सस्ती दर पर खरीद कर ले जा सकेंगे. वैशाली नगर अर्बन हाट में जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी ने 'आशाएं द जेल शॉप' का विधिवत शुभारंभ किया. दुकान में बंदियों की ओर से निर्मित दरी कारपेट फिनायल पोछा व अन्य उत्पाद बिक्री के लिए रखे गए.

अब अरबन हाट में नजर आएगी अजमेर जेल के कैदियों द्वारा बनाए गए उत्पादों की शॉप

जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर के कारागार में सश्रम कारावास की सजा भुगत रहे बंदियों के जरिए आमजन के जीवन में काम आने वाले उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है. वहीं अजमेर सेंट्रल जेल में भी बंदी कारपेट, दरिया, फिनायल, पोछा व मास्क का निर्माण भी कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण काल में जेल में बने उत्पाद प्रदेश की अन्य जिलों में भी बेचकर इस्तेमाल किए जाते रहे हैं, लेकिन पुलिस महानिदेशक राजीव दासोत ने जेल में बने उत्पाद को आमजन को सस्ती दर पर मुहैया कराने के भी निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- आयकर विभाग लिखी कार में बैठे 4 संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा

आमजन से उत्पाद कीमत सिर्फ कच्चे माल की कीमत और बंदी के श्रम को जोड़ा जाए. इसी क्रम में जिला प्रशासन के सहयोग से अरबन हाट में बंदियों की और से बनाए गए उत्पाद की स्टॉल को भी लगाया गया है. वहीं इस कार्यक्रम में जिला नरेंद्र स्वामी सहित कई लोग मौजूद रहे. जहां महिला समूह ने इस तौर पर खरीददारी भी की.

जल्द ही मसालों के उत्पादों की भी लगाई जाएगी दुकान बाहर

वहीं प्रीति चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों के विचार को देखते हुए अब इस तरह की शॉप व घरेलू काम आने वाले मसालों की दुकान जेल के बाहर वह आनासागर चौपाटी पर भी जल्दी लगाई जाएगी. जिससे लोगों का जुड़ाव ज्यादा से ज्यादा हो और सस्ती दर में घरेलू काम में आने वाले सभी उत्पाद लोगों को सस्ते दर पर उपलब्ध हो सके.

अजमेर. अजमेर की सेंट्रल जेल में बंदियों की ओर से बनाए जाने वाले उत्पाद अब आमजन को भी सस्ती दर पर खरीद कर ले जा सकेंगे. वैशाली नगर अर्बन हाट में जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी ने 'आशाएं द जेल शॉप' का विधिवत शुभारंभ किया. दुकान में बंदियों की ओर से निर्मित दरी कारपेट फिनायल पोछा व अन्य उत्पाद बिक्री के लिए रखे गए.

अब अरबन हाट में नजर आएगी अजमेर जेल के कैदियों द्वारा बनाए गए उत्पादों की शॉप

जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर के कारागार में सश्रम कारावास की सजा भुगत रहे बंदियों के जरिए आमजन के जीवन में काम आने वाले उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है. वहीं अजमेर सेंट्रल जेल में भी बंदी कारपेट, दरिया, फिनायल, पोछा व मास्क का निर्माण भी कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण काल में जेल में बने उत्पाद प्रदेश की अन्य जिलों में भी बेचकर इस्तेमाल किए जाते रहे हैं, लेकिन पुलिस महानिदेशक राजीव दासोत ने जेल में बने उत्पाद को आमजन को सस्ती दर पर मुहैया कराने के भी निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- आयकर विभाग लिखी कार में बैठे 4 संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा

आमजन से उत्पाद कीमत सिर्फ कच्चे माल की कीमत और बंदी के श्रम को जोड़ा जाए. इसी क्रम में जिला प्रशासन के सहयोग से अरबन हाट में बंदियों की और से बनाए गए उत्पाद की स्टॉल को भी लगाया गया है. वहीं इस कार्यक्रम में जिला नरेंद्र स्वामी सहित कई लोग मौजूद रहे. जहां महिला समूह ने इस तौर पर खरीददारी भी की.

जल्द ही मसालों के उत्पादों की भी लगाई जाएगी दुकान बाहर

वहीं प्रीति चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों के विचार को देखते हुए अब इस तरह की शॉप व घरेलू काम आने वाले मसालों की दुकान जेल के बाहर वह आनासागर चौपाटी पर भी जल्दी लगाई जाएगी. जिससे लोगों का जुड़ाव ज्यादा से ज्यादा हो और सस्ती दर में घरेलू काम में आने वाले सभी उत्पाद लोगों को सस्ते दर पर उपलब्ध हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.