अजमेर. जिले के बहुचर्चित विक्रम शर्मा हत्याकांड में जिला पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. घटना में शामिल वांछित 2 हजार के इनामी अपराधी शार्प शूटर रवि मेहरा उर्फ किशन को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
मामले का खुलासा करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि विक्रम शर्मा हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार जुटी थी. करीब डेढ़ महीने पहले इसके लिए विशेष टीम भी बनाई गई थी, जिसे सायबर तकनीक की सहायता से मामले में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश थे.
पढ़ें- रामगंज पुलिस ने 6 घंटे में अपह्रत नाबालिग लड़की को अजमेर से किया दस्तयाब
इस पर जिला स्पेशल टीम के सिपाहियों को मुखबिर के जरिए अपराधी रवि मेहरा की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि भू कारोबार से जुड़े विक्रम शर्मा की बीते 22 जुलाई 2020 को वरुण चौधरी गैंग के सदस्यों ने सरेआम फायरिंग करके उसकी हत्या कर दी थी. जिसमें शामिल बदमाशों की पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी, घटना में शामिल 5 अपराधियों को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है. जिसमें मोहित सोनी, चंद्रेश उर्फ चिंटू, राहुल भाट विशाल व शार्प शूटर संदीप गौड़ शामिल हैं. वही मामले में फरार चल रहे 3 अपराधी आकाश सोनी, वरुण चौधरी व अजय सिंह की तलाश जारी है.
गिरफ्तार अपराधी रवि के खिलाफ पूर्व में सिविल लाइन्स थाने में मारपीट का मामला भी दर्ज है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी रवि से गम्भीर पूछताछ में जुट गई है और मामले में जल्द ही सभी आरोपी जेल के अंदर होंगे.