अजमेर. जयपुर में आगामी 24-25 जनवरी को राजस्थान इन्वेस्ट समिट 2022 (Rajasthan Invest Summit 2022) आयोजित होगा. इसकी तैयारी पर प्रदेश सरकार नजर बनाए हुए है. 3 जनवरी को CM गहलोत ने समीक्षा बैठक की. जिसमें कोविड काल में रोजगार और निवेश बढ़ाने की बात हुई. चर्चा MoU को लेकर भी हुई. जिससे जुड़े कई सवाल पूछे जाने लगे हैं. पूछा जा रहा है कि कहीं ये आंकड़ों की बाजीगरी तो नहीं. इसे लेकर अब उद्योग मंत्री शकुंतला रावत (Industry Minister Shakuntala Rawat on Invest Summit) ने स्पष्ट किया है कि ऐसी बात नहीं है.
रावत ने कहा- प्रदेश में राजस्थान इन्वेस्ट समिट 2022 (Rajasthan Invest Summit 2022) के तहत प्रदेश में 5 लाख करोड़ के एमओयू (MoU in Rajasthan 2022) विभिन्न उद्योग क्षेत्रो में हुए हैं. सरकार का प्रयास है कि इन सभी एमओयू से जुड़े प्रोजेक्ट धरातल पर आए. रावत अजमेर में संभाग के सभी जिलों के अधिकारियों से इन्वेस्ट समिट का फॉलोअप ले रही थीं.
यहां सर्किट हाउस में उन्होंने संभाग स्तर की बैठक ली. जिलावार हुए इन्वेस्ट समिट 2022 कार्यक्रम के तहत उन्होंने फॉलोअप लिया. वहीं 24-25 जनवरी को जयपुर में होने वाली राज्य स्तरीय राजस्थान इन्वेस्ट समिट 2022 की तैयारी को लेकर भी विमर्श किया. बैठक में अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक और नागौर के विधायकों को भी आमंत्रित किया गया था.
CM के Vision पर काम
रावत ने गहलोत सरकार के विजन की बात की. कहा कि प्रदेश के विकास को लेकर सीएम अशोक गहलोत का विजन ( Gehlot vision on Rajasthan Development) है, उसके तहत ही राजस्थान के समस्त जिलों में इन्वेस्ट समिट 2022 कार्यक्रम हुए है. निवेशकों को सहयोगात्मक और सुरक्षित माहौल मिले इसको लेकर सरकार के अपने प्रयास है. यही वजह है कि प्रदेश में इन्वेस्ट समिट 2022 के माध्यम से 5 लाख करोड़ के एमओयू हो चुके हैं. कई निवेशकों ने जमीनें खरीद ली हैं. कई निवेशक प्रोजेक्ट को लेकर तैयारी कर चुके हैं. सबसे पहले इन्वेस्ट समिट 2021 जिला स्तर पर शुरुआत भीलवाड़ा से हुई थी. उन्होंने बताया कि छोटे निवेशककों के लिए विशेष प्रवधान किए गए हैं.
यह भी पढे़ं - राजस्थान बनेगा निवेश का हब, जनवरी में होगा इन्वेस्ट राजस्थान-2022
स्टांप ड्यूटी पर विराम, जानें कब तक?
मंत्री ने छोटे निवेशकों के लिए खास इंतजामात किए जाने का दावा किया. कहा कि जो छोटे निवेशक कुटीर उद्योग लगाना चाहते हैं 3 वर्षों तक उनका निरीक्षण नहीं होगा. जांच से भी राहत मिलेगी और स्टाम्प ड्यूटी भी नहीं चुकानी होगी. इसके तहत 25 लाख रुपए तक के लोन पर 8 फीसदी ब्याज दर, 5 करोड़ तक 6 फीसदी ब्याज दर और 10 करोड़ तक के निवेश के लिए ब्याज दर 5 प्रतिशत दय है. राजस्थान में निवेश को लेकर देश विदेश से निवेशक आकर्षित हो रहे हैं.
'कमियां होंगी दूर, ये आंकड़ों का खेल नहीं'
सरकार ने भरोसा दिलाया है कि कमियों को दूर किया जाएगा. इसके तहत ही रीको की जमीनों को आवंटित किया गया है. यहां तुरंत प्लॉटिंग करने और स्थानों पर सुविधाएं बहाल करवाने जैसी कमियां दूर करने के लिए अधिकारियों को कहा गया है. मंत्री ने जोर देकर कहा कि- एमओयू (MoU) आंकड़ों का खेल नहीं, बल्कि निवेशकों की ओर से निवेश कर जमीन खरीदने और प्रोजेक्ट शुरू भी किये जा रहे हैं. राज्य स्तरीय इन्वेस्ट समिट 2022 कार्यक्रम में निवेशकों के प्रोजेक्ट के उद्घाटन भी होंगे.
पढ़ें- राजस्थान बनेगा निवेश का हब, जनवरी में होगा इन्वेस्ट राजस्थान-2022
पढ़ें- मुख्यमंत्री से मिले स्विट्जरलैंड के राजदूत रॉफ हैकनर..आपसी सहयोग की सम्भावनाओं पर हुई चर्चा
और नहीं पहुंचे सभी विधायक
सर्किट हाउस में स्थानीय कांग्रेसियो ने मंत्री शकुंतला रावत का स्वागत किया. खास बात यह रही कि जिले के 8 विधायको में से 5 विधायक ही सर्किट हाउस में मंत्री को सुझाव देने पहुंचे. जबकि कांग्रेस के केकड़ी और मसूदा से विधायक नहीं आए. वहीं ब्यावर से भाजपा विधायक ने इस बैठक में भाग नहीं लिया.
यह विधायक रहे मौजूद
अजमेर उत्तर से भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण से भाजपा विधायक अनिता भदेल, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, पुष्कर से विधायक सुरेश सिंह रावत, किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक सहित भीलवाड़ा के साहड़ा से कांग्रेस विधायक गायत्री देवी भी मौजूद रहीं.