अजमेर. शहर के पुरानी मंडी स्थित सेंट्रल स्कूल में बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए. जहां बच्चियां जिला स्तरीय कार्यक्रम में आत्मरक्षा गुर को लेकर प्रदर्शन करेगी और किस तरह से महिलाओं को तैयार रहना है इसकी जानकारी भी दी जाएगी.
बता दें, कि आत्मरक्षा के गुर सिखाने वाली ट्रेन संतोष कंवर राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 26 जनवरी को विशेष रूप से बालिकाओं को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को लेकर सभी बालिकाओं को तैयार किया जा रहा है. इस दौरान बालिकाओं को किसी भी घटना से निपटने के लिए लाठियां चलाना पंच, किक और ब्लॉक बनाकर सामने वाले को सबक सिखाना है, जैसी जानकारी दी जा रही है. यह प्रशिक्षण लगभग 5 से 6 दिनों से लगातार जारी है, जिसमें बालिकाओं को आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है.
पढ़ेंः अलवर: बहरोड़ में महिलाओं को सिखाए जा रहे आत्मरक्षा के गुर, लेकिन हकीकत कुछ और...
वहीं, सेंट्रल स्कूल की प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि 70 बालिकाएं पटेल स्टेडियम में होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के मौके पर अपना प्रदर्शन करेगी. जहां वे सभी बालिकाओं और महिलाओं को प्रेरित करेगी कि वह आत्मरक्षा के ट्रेनिंग ले और किस तरह से वे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अपने आप को मजबूत कर सकती है.
महिलाओं को समझा जाता है कमजोर...
राठौड़ ने बताया कि महिलाओं को कोमल और कमजोर माना जाता है, लेकिन महिलाएं अब अपने आप को मजबूत बनाने का प्रयत्न कर रही है. जिस तरह से देश भर में महिलाओं के साथ दुष्कर्म और बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रही है उनसे निपटने के लिए महिलाओं को आत्मरक्षा गुर सिखाना जरूरी है.