अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत ग्रुप सी के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए (School Lecturer Admit card for group C) हैं. ग्रुप डी और ई के परीक्षा जिले की जानकारी भी एसएसओ पोर्टल के माध्यम से अभ्यर्थी प्राप्त कर सकते हैं. आयोग की ओर से परीक्षा का आयोजन 9 जिला मुख्यालय पर किया जा रहा है.
आयोग सचिव एचएल अटल ने कहा कि ग्रुप ए में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज तथा एग्रीकल्चर, गणित, बायोलॉजी, म्यूजिक, कॉमर्स और फिजिक्स विषय की परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है. 14 अक्टूबर को सुबह 9 से 12 बजे तक 170 केंद्रों पर संस्कृत और दोपहर 2 से 5 बजे तक 140 केंद्रों पर अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके बाद 15 से 16 अक्टूबर तक ग्रुप बी में सम्मिलित विषयों के अभ्यर्थियों की परीक्षाओं का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा.
इन विषयों की होंगी परीक्षाए: अटल ने बताया कि ग्रुप सी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज तथा राजनीतिक विज्ञान के अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन 17 अक्टूबर को होगा. इतिहास और केमिस्ट्री विषय की परीक्षा 18 अक्टूबर एवं सोशियोलॉजी, ड्राइंग, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय की परीक्षा 19 अक्टूबर को होगी. पंजाबी, उर्दू और होम साइंस विषय की परीक्षा का आयोजन 20 अक्टूबर को होगा.
पढ़ें: RPSC: प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा, OMR शीट खाली छोड़ने वाले अभ्यर्थियों पर विशेष नजर
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर आवेदन पत्र क्रमांक और जन्मतिथि प्रविष्ट कर डाउनलोड कर सकते हैं. एसएसओ आईडी के सिटीजन एप्स में रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध लिंक का चयन कर भी प्रवेश पत्र प्राप्त किया जा सकता है. इसी प्रकार ग्रुप डी और ई के परीक्षा जिले की जानकारी एसएसओ पोर्टल में लॉग इन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल में उपलब्ध नोटिफिकेशन लिंक से प्राप्त की जा सकती है. अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा.
पढ़ें: RPSC: प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा आज से शुरू, नकल रोकने के विशेष इंतजाम
मूल आधार कार्ड अवश्य लावें: अटल ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड अवश्य साथ लाना होगा. आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि लेकर उपस्थित हो सकते हैं. मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना वायरस गाइडलाइन की पूर्णता पालना करें. परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर आवें.