अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं राजस्थान राज्य गांधी स्मारक निधि के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों एवं सिद्धांतों से विद्यार्थियों को रूबरू कराने के लिए सर्वोदय विचार परीक्षा नवंबर माह में आयोजित होगी. परीक्षा में राज्य के विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत नियमित परीक्षार्थी भाग ले सकेंगे. इसके लिए निशुल्क आवेदन कल शनिवार से 30 सितंबर तक होगा.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने शुक्रवार को बताया कि सीएम अशोक गहलोत ने वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए सर्वोदय विचार परीक्षा के आयोजन की घोषणा की थी. बजट घोषणा करते समय सीएम अशोक गहलोत ने स्पष्ट किया था कि विद्यार्थियों में महात्मा गांधी के विचारों एवं मूल्यों के प्रसार के लिए सर्वोदय विचार परीक्षा का आयोजन तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति व अन्य मेरिट आधारित प्रोत्साहन के लिए छात्र-छात्राओं को यह परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक होगा. उन्होंने कहा कि सर्वोदय विचार परीक्षा जैसी परिकल्पना महात्मा गांधी की शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने में कारगर उपाय सिद्ध होगी.
पढ़ें: Special: शिक्षा है सपने सच करने वाला 'अलादीन का चिराग', जिसे हर वर्ग के बच्चे को घिसने का अधिकार
कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी लेंगे हिस्सा
डॉ. जारोली ने बताया कि परीक्षा के लिए दो ग्रुप होंगे. महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी ग्रुप एक तथा विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी ग्रुप 2 की परीक्षा में भाग लेंगे. इस परीक्षा के प्रश्न पत्र में से बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जिन्हें 90 मिनट में हल करना होगा. परीक्षा का पाठ्यक्रम महात्मा गांधी के जीवन चरित्र, उनके आदर्श एवं समर्पण संबंधित पुस्तकों से रहेगा.
पढ़ें: SI भर्ती परीक्षा नियत तिथि को ही होगी, हाइकोर्ट ने याचिका को किया खारिज
परीक्षा आयोजन की संभावित तिथि नवंबर के द्वितीय या तृतीय सप्ताह में होगी जिसकी सूचना यथा समय बोर्ड की वेबसाइट पर जारी की जाएगी. परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम और दिए जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा गांधी जयंती 2 अक्टूबर को सीएम अशोक गहलोत करेंगे. इस परीक्षा के लिए राज्य के प्रत्येक जिले में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. विद्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन अपने महाविद्यालय/विद्यालय, प्रधान के माध्यम से ही ऑनलाइन कर सकेंगे.
रीट परीक्षा की तैयारियों को लेकर कल होगी बैठक
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 26 सितंबर को आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2021 के सफल संचालन के लिए रणनीति पर कल शनिवार को राज्य के जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयक ओं की बैठक होगी. रीट के मुख्य समन्वयक और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली ने बताया कि बैठक में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र पर विशेष सुरक्षा उपाय, परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी, जैमर और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने पर मंथन होगा.