अजमेर. क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी के अपहरण की सूचना केवल अफवाह निकली. दरअसल. नाबालिग किशोरी को उसकी मां ने किसी बात पर डांट दिया था, जिसके बाद किशोरी घर से बिना कुछ कहे निकल गई. जिसके बाद किशोरी के परिजनों ने क्रिश्चियन गंज थाने में किशोरी के अपहरण का केस दर्ज करा दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर किशोरी की तलाश के लिए जिले भर में नाकेबंदी कर दी.
किशोरी की तलाश में करीब 3 घंटे कर पुलिस की परेड जारी रही. नाबालिग किशोरी के पड़ोसी भी उसकी तलाश में जुट गए, लेकिन पुलिस और पड़ोसी तब हैरान हो गए जब किशोरी घर से कुछ ही दुरी पर एक पार्क में बैठी मिली. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने जब मामले की पड़ताल की तो पता चला की अपरहण की सूचना झूठ निकली.
पढ़ेंः अजमेरः COVID-19 की नई लैब का शुभारंभ, मेडिकल कॉलेज ने खरीदे 5 करोड़ के उपकरण
वैशाली नगर फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाली एक किशोरी के परिजन ने सूचना दी कि उसकी पुत्री को अज्ञात बाइक सवार अगवा कर ले गए हैं. जिसकी सूचना पर जिलेभर में नाकाबंदी लगा दी गई थी. वहीं, क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस अभय कमांड सेंटर पर पहुंची, जहां सीसीटीवी फुटेज वैशाली नगर क्षेत्र के खंगाले गए, लेकिन कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी.
पढ़ेंः राज्यसभा रण: राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग का खतरा, सीएम ने बुलाई विधायकों की बैठक
वैशाली नगर में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवती पैदल जाती हुई नजर आई. जब फुटेज खंगालना शुरू किया गया तो प्रारंभिक पड़ताल में बाइक सवार की कहानी पूरी तरह से झूठी निकली. सीसीटीवी में किशोरी पैदल जाती हुई दिखी. जिसके बाद पुलिस ने किशोरी की तलाश की तो वह नगर स्थित एक पार्क में बैठी हुई मिली.