अजमेर. विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में सालाना उर्स की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है. इसमें शिरकत करने के लिए जायरीन भी पहुंचने लगे हैं. राजधानी जयपुर के जायरीन पैदल ख्वाजा साहब की जियारत के लिए आ रहे थे.
गगवाना गांव के पास गुरुवार शाम तेज गति से आ रही स्कार्पियो कार ने जायरीन को कुचल दिया. जिससे 3 जायरीन की दर्दनाक मौत हो गई तो 1 जायरीन गंभीर रूप से घायल हो गया. जिस का भी उपचार चल रहा है.
पढ़ेंः डूंगरपुर: 4 महीने पहले युवक का अपहरण कर बनाया था बंधक, यातनाएं देने का अब VIRAL VIDEO
जयपुर निवासी मोहम्मद कलीम ने बताया कि उनका पूरा ग्रुप ख्वाजा साहब की जियारत के लिए अजमेर आ रहा था इसी दौरान गगवाना के पास तेज गति में आ रही स्कॉर्पियो कार ने उनके टक्कर मार दी जिससे मोहम्मद साहिल, मोहम्मद मोइन और मोहम्मद मुन्ना की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक का इलाज अभी चल रहा है.
पढ़ेंः बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड : कोर्ट ने पपला गुर्जर को 24 फरवरी तक भेजा जेल
घटना की सूचना मिलते ही एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह तुरंत जेएलएन अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायल की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने प्रशासन की ओर से मृतकों को एक 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि और घायल को 20 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की गई. उन्होंने कहा कि कार को जब्त कर लिया गया है जबकि कार चालक भागने में कामयाब हो गया उसे भी पुलिस दबोच लेगी.