अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से गृह ग्रुप-1 विभाग के लिए सहायक निदेशक और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी की संवीक्षा परीक्षा 2021 (RPSC-Scrutiny Exam Date Released) का आयोजन 10 से 12 जून 2022 तक अजमेर जिला मुख्यालय पर होगा. आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि सहायक निदेशक के पदों के लिए 10 जून की सुबह 10 से 12:30 बजे तक डीएनए डिवीजन और पॉलीग्राफ डिवीजन, और दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक साइबर फॉरेंसिक डिवीजन की संवीक्षा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसी प्रकार वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के पदों के लिए 11 जून को सुबह 10 से 12:30 बजे तक डीएनए डिवीजन एवं दोपहर 2 से 4:30 बजे तक साइबर फॉरेंसिक डिवीजन और 12 जून तक पॉलीग्राफ़ डिवीजन की संवीक्षा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
अभ्यर्थी का नाम एवं फोटो के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन का अवसर: सहायक निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 2021 के लिए आयोग की ओर से अभ्यर्थियों को शुक्रवार से ऑनलाइन संशोधन का अवसर दिया जा रहा है. अटल ने बताया कि 13 मई से 22 मई तक अभ्यार्थियों के नाम और फोटो के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन ऑनलाइन किए जा सकेंगे (RPSC Exams are starting date). ऑनलाइन संशोधन का अवसर पर अभ्यार्थियों की सुविधा मात्र है. परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे. विज्ञापन की शर्ते पूर्व के अनुसार ही रहेगी.
ऑनलाइन संशोधन के लिए शुल्क व प्रक्रिया. संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थियों को ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 रुपए का शुल्क जमा कराना होगा. आयोग के अनुसार पोर्टल http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एस.एस.ओ पोर्टल पर लॉग इन कर सिटीजन ऐप ( G2G ) में उपलब्ध recruitment-portal का चयन करने के बाद संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा. इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल से अथवा फोन नंबर 93523223625, 7340557555 पर भी संपर्क किया जा सकता है.