अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत सोमवार को ग्रुप सी की जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज और राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया (RPSC School Lecturer group C papers) गया. इसमें क्रमश: 62.79 और 63.67 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए.
आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि सोमवार को सुबह 9 से 10:30 बजे तक जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें 2 लाख 16 हजार 405 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1 लाख 35 हजार 883 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा में 96 हजार 558 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 61 हजार 479 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. प्रकार अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज में 62.79 और राजनीतिक विज्ञान विषय में 63.67 प्रतिशत रहा. 18 अक्टूबर को सुबह 9 से 12 बजे तक इतिहास और दोपहर 2 से 5 बजे तक केमिस्ट्री विषय की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.
ग्रुप डी और ई के प्रवेश पत्र जारी: आयोग के सचिव ने बताया कि ग्रुप डी और ई के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर आवेदन पत्र क्रमांक और जन्मतिथि प्रवेश कर अपलोड कर सकते हैं. एसएसओ आईडी के सिटीजन ऐप्स में रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध लिंक का चयन कर भी प्रवेश पत्र प्राप्त किया जा सकता है. अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा.