अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान राज्य अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 ( RAS Pre 2021) की सोमवार को फाइनल उत्तर कुंजी जारी कर दी है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड RPSC RAS Pre 2021 की उत्तर कुंजी देख सकते हैं. बता दें कि आयोग ने पूर्व में उत्तर कुंजी जारी कर अभ्यार्थियों से आपत्तियां मांगी थी. इसके बाद फाइनल उत्तर कुंजी जारी की है.
फाइनल उत्तर कुंजी में से 6 प्रश्नों को डिलीट किया गया है. उत्तर कुंजी में प्रश्न संख्या 37, 38, 42, 61, 105 और 117 कोई उत्तर नहीं है. यानी आयोग ने इन प्रश्नों को उत्तर कुंजी से हटा दिया है. जबकि शेष 144 प्रश्नों की फाइनल उत्तर कुंजी जारी की है.
पढ़ें: RAS Pre Exam 2021: 6.48 लाख अभ्यर्थियों का था पंजीकरण, परीक्षा में बैठे सिर्फ 3.20 लाख अभ्यर्थी
बता दें कि 27 अक्टूबर को आरएएस प्री 2021 की परीक्षा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों एवं उपखंड क्षेत्रों में आयोजित की गई थी. 988 पदों के लिए 6 लाख 48 हजार 181 अभियार्थी पंजीकृत थे. इनमें से 3 लाख 3 लाख 20 हजार 34 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा के 24 दिन बाद आयोग ने परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया. आयोग ने 8 नवम्बर को उत्तर कुंजी जारी करके 8 से 10 नवंबर तक आपत्तियां मांगी थीं.
आपत्तियों के बाद आयोग ने फाइनल उत्तर कुंजी जारी की है. यानी आयोग ने 200 अंको के 150 प्रश्नों के आधार पर नही बल्कि 144 प्रश्नों के आधार पर परिणाम जारी किया है. बता दें कि आयोग ने 19 नवम्बर को आरएएस प्री 2021 के परीक्षा परिणाम में 20 हजार 102 अभियर्थीयों को मुख्य परीक्षा 2021 के लिए सफल घोषित किया है. फिलहाल आयोग ने आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की है.