ETV Bharat / city

RAS Mains का पहला सत्र शांतिपूर्ण सम्पन्न, 89.01 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी - RAS Mains का पहला सत्र शांतिपूर्ण सम्पन्न

राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस मेंस परीक्षा 2021 (RPSC RAS mains Examination 2021) रविवार से शुरू हो गई है. परीक्षा में प्रथम पेपर सुबह 9 से 12 बजे तक हुआ. बता दें कि प्रदेश के सात संभागीय जिला मुख्यालयों पर 113 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का आयोजन हुआ. परीक्षा में 89.01 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही.

RPSC RAS mains Examination 2021
RAS Mains का पहला सत्र शांतिपूर्ण सम्पन्न
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 1:15 PM IST

Updated : Mar 20, 2022, 5:49 PM IST

अजमेर. आरएएस मेंस परीक्षा 2021 का आगाज (RPSC RAS mains Examination 2021) रविवार को हुआ है. प्रथम पेपर में 89.01 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही. सुबह पेपर देने के लिए अभ्यर्थी तय समय से एक घंटा पूर्व ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए. परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. परीक्षार्थियों के मूल पहचान पत्र और प्रवेश पत्र की जांच के साथ ही मेटल डिटेक्टर से भी जांच करके उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया.

नकल रोकने की दृष्टि से हर परीक्षा केंद्र पर दो वीडियो ग्राफर तैनात रहे जो हर पल की गतिविधियों की वीडियो रिकॉर्डिंग करते नजर आए. आयोग की ओर से ये पहली परीक्षा है जिसमें परीक्षा केंद्रों में हर कक्ष में पहली बार दो वीक्षक लगाए गए है. कुछ अभ्यर्थियों ने सामान्य ज्ञान प्रथम के पेपर का स्तर सामान्य बताया तो कुछ ने बताया कि पेपर में प्रश्न ऐसे पूछे गए जिन्हें सॉल्व करने के लिए समय कम पड़ गया.

पढ़ें- RAS Mains exam: आरएएस मेंस परीक्षा आज से, 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी देंगे पेपर

अभ्यर्थियों ने पेपर में किसी भी तरह की त्रुटि होने से इनकार किया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा की नई तिथि की घोषणा होने से उन्हें 1 महीने का समय परीक्षा की तैयारी के लिए मिल गया जिससे वह बेहतर कर पाए हैं. एक अभ्यर्थी ने बताया कि पेपर में करंट जीके के अलावा सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में भी प्रश्न पूछे गए थे. उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल गया लेकिन उन अभ्यार्थियों के लिए मुश्किल रहेगी जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश से परीक्षा में शामिल हुए हैं उन्हें तैयारी का अवसर नहीं मिला है.

RAS Mains का पहला सत्र शांतिपूर्ण सम्पन्न

बता दें कि आरएएस मेंस परीक्षा 2021 (RAS mains Examination 2021) में 20 हजार 373 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 18 हजार 134 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए हैं. जबकि दो हजार 229 अभ्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित हुए हैं.

प्रदेश के सात संभागीय जिला मुख्यालयों पर हुई परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति: अजमेर में कुल 2795 अभ्यर्थी थे इनमे से 2 हजार 540 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी वहीं 345 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. यहां 87.66 प्रतिशत उपस्थिति अभ्यर्थियों की रही है. भरतपुर में कुल 1 हजार 977 अभ्यर्थी है। इनमे 1 हजार 784 ने परीक्षा दी। जबकि 193 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे.यहां 90.24 प्रतिशत उपस्थिति परीक्षार्थियों की रही.

बीकानेर में कुल 2 हजार 358 अभ्यर्थी थे इनमें से 2 हजार 86 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 272 अभ्यर्थियों की परीक्षा में अनुपस्थित ही रही। कुल 88.46 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे. जयपुर में सर्वाधिक 7 हजार 306 अभ्यर्थी थे। इनमें से 6 हजार 494 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. जबकि 812 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। यहां 88.89 अभ्यर्थी उपस्थित रहे.

जोधपुर में 4 हजार 18 अभ्यर्थी थे। इनमें से 3 हजार 616 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 402 अभ्यर्थी परीक्षा में मौजूद नहीं रहे. यहां परीक्षा में 90 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही. कोटा में सबसे कम 682 अभ्यर्थी थे. इनमें से 621 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 61 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. यहां 91.06 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए.

उदयपुर में 1 हजार 237 कुल अभ्यर्थी थे। इनमें से 1 हजार 83 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जबकि 154 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। यहां 87.55 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. बता दें कि 2 से 5 तक सामान्य 2 का पेपर होगा. इसमें भी अभ्यर्थियों की उपस्थिति लगभग इतनी रहेगी.

आरपीएससी-आरएएस मेंस परीक्षा 2021 का सामान्य अध्ययन का द्वितीय पेपर शांतिपूर्ण सम्पन्न : आरएएस मेंस परीक्षा 2021 की द्वितीय पारी में 88.28 प्रतिशत अभ्यार्थी उपस्थित रहे. परीक्षा समस्त संभागीय जिला स्तर पर शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुई. आयोग के मुताबिक द्वितीय पारी में अजमेर में 2 हजार 435, भरतपुर में 1 हजार 773, बीकानेर में 2 हजार 75, जयपुर में 6 हजार 419, जोधपुर में 3 हजार 585, कोटा में 621 और उदयपुर में 1076 अभ्यर्थी उपस्थित हुए.

बता दें कि सामान्य अध्ययन- प्रथम में 89.01 प्रतिशत एवं सामान्य अध्ययन द्वितीय में 88.28 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे. द्वितीय पारी में परीक्षा 2 से 5 बजे हुई. वहीं, सोमवार को सुबह 9 से 12 बजे तक प्रथम एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक द्वितीय पारी में परीक्षा समस्त संभागीय जिला स्तर पर आयोजित होगी. परीक्षा के लिए 113 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा में कुल 20 हजार 371 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.

अजमेर. आरएएस मेंस परीक्षा 2021 का आगाज (RPSC RAS mains Examination 2021) रविवार को हुआ है. प्रथम पेपर में 89.01 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही. सुबह पेपर देने के लिए अभ्यर्थी तय समय से एक घंटा पूर्व ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए. परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. परीक्षार्थियों के मूल पहचान पत्र और प्रवेश पत्र की जांच के साथ ही मेटल डिटेक्टर से भी जांच करके उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया.

नकल रोकने की दृष्टि से हर परीक्षा केंद्र पर दो वीडियो ग्राफर तैनात रहे जो हर पल की गतिविधियों की वीडियो रिकॉर्डिंग करते नजर आए. आयोग की ओर से ये पहली परीक्षा है जिसमें परीक्षा केंद्रों में हर कक्ष में पहली बार दो वीक्षक लगाए गए है. कुछ अभ्यर्थियों ने सामान्य ज्ञान प्रथम के पेपर का स्तर सामान्य बताया तो कुछ ने बताया कि पेपर में प्रश्न ऐसे पूछे गए जिन्हें सॉल्व करने के लिए समय कम पड़ गया.

पढ़ें- RAS Mains exam: आरएएस मेंस परीक्षा आज से, 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी देंगे पेपर

अभ्यर्थियों ने पेपर में किसी भी तरह की त्रुटि होने से इनकार किया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा की नई तिथि की घोषणा होने से उन्हें 1 महीने का समय परीक्षा की तैयारी के लिए मिल गया जिससे वह बेहतर कर पाए हैं. एक अभ्यर्थी ने बताया कि पेपर में करंट जीके के अलावा सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में भी प्रश्न पूछे गए थे. उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल गया लेकिन उन अभ्यार्थियों के लिए मुश्किल रहेगी जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश से परीक्षा में शामिल हुए हैं उन्हें तैयारी का अवसर नहीं मिला है.

RAS Mains का पहला सत्र शांतिपूर्ण सम्पन्न

बता दें कि आरएएस मेंस परीक्षा 2021 (RAS mains Examination 2021) में 20 हजार 373 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 18 हजार 134 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए हैं. जबकि दो हजार 229 अभ्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित हुए हैं.

प्रदेश के सात संभागीय जिला मुख्यालयों पर हुई परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति: अजमेर में कुल 2795 अभ्यर्थी थे इनमे से 2 हजार 540 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी वहीं 345 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. यहां 87.66 प्रतिशत उपस्थिति अभ्यर्थियों की रही है. भरतपुर में कुल 1 हजार 977 अभ्यर्थी है। इनमे 1 हजार 784 ने परीक्षा दी। जबकि 193 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे.यहां 90.24 प्रतिशत उपस्थिति परीक्षार्थियों की रही.

बीकानेर में कुल 2 हजार 358 अभ्यर्थी थे इनमें से 2 हजार 86 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 272 अभ्यर्थियों की परीक्षा में अनुपस्थित ही रही। कुल 88.46 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे. जयपुर में सर्वाधिक 7 हजार 306 अभ्यर्थी थे। इनमें से 6 हजार 494 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. जबकि 812 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। यहां 88.89 अभ्यर्थी उपस्थित रहे.

जोधपुर में 4 हजार 18 अभ्यर्थी थे। इनमें से 3 हजार 616 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 402 अभ्यर्थी परीक्षा में मौजूद नहीं रहे. यहां परीक्षा में 90 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही. कोटा में सबसे कम 682 अभ्यर्थी थे. इनमें से 621 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 61 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. यहां 91.06 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए.

उदयपुर में 1 हजार 237 कुल अभ्यर्थी थे। इनमें से 1 हजार 83 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जबकि 154 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। यहां 87.55 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. बता दें कि 2 से 5 तक सामान्य 2 का पेपर होगा. इसमें भी अभ्यर्थियों की उपस्थिति लगभग इतनी रहेगी.

आरपीएससी-आरएएस मेंस परीक्षा 2021 का सामान्य अध्ययन का द्वितीय पेपर शांतिपूर्ण सम्पन्न : आरएएस मेंस परीक्षा 2021 की द्वितीय पारी में 88.28 प्रतिशत अभ्यार्थी उपस्थित रहे. परीक्षा समस्त संभागीय जिला स्तर पर शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुई. आयोग के मुताबिक द्वितीय पारी में अजमेर में 2 हजार 435, भरतपुर में 1 हजार 773, बीकानेर में 2 हजार 75, जयपुर में 6 हजार 419, जोधपुर में 3 हजार 585, कोटा में 621 और उदयपुर में 1076 अभ्यर्थी उपस्थित हुए.

बता दें कि सामान्य अध्ययन- प्रथम में 89.01 प्रतिशत एवं सामान्य अध्ययन द्वितीय में 88.28 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे. द्वितीय पारी में परीक्षा 2 से 5 बजे हुई. वहीं, सोमवार को सुबह 9 से 12 बजे तक प्रथम एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक द्वितीय पारी में परीक्षा समस्त संभागीय जिला स्तर पर आयोजित होगी. परीक्षा के लिए 113 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा में कुल 20 हजार 371 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.

Last Updated : Mar 20, 2022, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.