अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग में रिश्वत प्रकरण के मामले में आयोग सदस्य राजकुमारी गुर्जर के पति रिटायर्ड आईपीएस भैरू सिंह गुर्जर एसीबी समन के मुताबिक 11 बजे तक जयपुर एसीबी मुख्यालय में पेश नहीं हुए. एसीबी ने भैरू सिंह गुर्जर को 14 जुलाई को समन जारी किया था. इसके तहत भैरू सिंह गुर्जर के घर और अजमेर में स्थित आयोग सदस्य सरकारी बंगले में भी एसीबी ने समन चस्पा किये थे.
जानकारी के मुताबिक आयोग सदस्य भैरू सिंह गुर्जर के एसीबी जयपुर मुख्यालय पर पूछताछ के लिए पेश नहीं होने पर उन्हें एसीबी दोबारा से समन भेजेगी. यदि उसके बाद भी वह पूछताछ के लिए नहीं आते हैं तो एसीबी कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट उनके खिलाफ लाएगी.
बता दें कि आरपीएससी में रिश्वत कांड के खुलासे के दिन से ही आयोग सदस्य राजकुमारी गुर्जर 4 दिन के अवकाश पर चली गई थी. इस दौरान आरएएस 2018 के साक्षात्कार के लिए गठित बोर्ड में भी वह अनुपस्थित रही. एसीबी लगातार आयोग सदस्य राजकुमारी गुर्जर के पति भैरू सिंह गुर्जर से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है. लेकिन दोनों पति-पत्नी एसीबी को पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं. अजमेर सरकारी बंगले में ताला लगा हुआ है. जानकारी के मुताबिक आयोग सदस्य राजकुमारी गुर्जर गुरुवार को आयोग कार्यालय में भी नहीं आई है.
आरपीएससी रिश्वत प्रकरण में आयोग के जूनियर अकाउंटेंट सज्जन सिंह गुर्जर और परिवादी के बीच के रिकॉर्डिंग के अनुसार आयोग सदस्य राजकुमारी गुर्जर के पति भैरू सिंह गुर्जर का नाम प्रकरण में सामने आया है. अशोक प्रकरण में भैरू सिंह गुर्जर के कथित पीए नरेंद्र पोसवाल को भी ऐसी भी गिरफ्तार कर चुकी है.
मामले में दोनों आरोपियों को एसीबी भैरू सिंह के सामने पूछताछ करना चाहती है, इसलिए भैरू सिंह गुर्जर को जयपुर मुख्यालय में 15 जुलाई सुबह 11:00 बजे तक पेश होने के लिए समय दिया गया था, लेकिन एसीबी के जानकार सूत्रों के मुताबिक भैरू सिंह गुर्जर निर्धारित समय पर जयपुर एसीबी मुख्यालय नहीं पहुंचे.