अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से बुधवार को सहायक आचार्य हिंदी (कॉलेज शिक्षा विभाग) 2020 के पदों की साक्षात्कार तिथि जारी की (RPSC Assistant Professor Hindi Recruitment) गई. साक्षात्कार का आयोजन 19 से 30 सितंबर तक किया जाएगा.
आयोग सचिव अटल ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं. ऐसे अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियां सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र को आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति अवश्य साथ लाएं. इनके अभाव में अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा. साक्षात्कार के उपरांत आरपीएससी शीघ्र ही परिणाम जारी करेगा. अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना भी करनी होगी.