किशनगढ़ (अजमेर). अजमेर जिले की मार्बल सिटी किशनगढ़ में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. यहां बाइक सवार तीन युवकों ने दिन दहाड़े लाखों की लूट (robbed jewelery bag in Kishangarh) की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए.
पीड़ित पदमचंद जैन ने बताया कि वह किशनगढ़ के दर्जनभर ज्वैलर्स के सोने चांदी के आभूषण लेकर कटाई और पॉलिश के लिए रोजाना अजमेर लेकर जाता है. इस काम के लिए उसे कमीशन मिलता है. सोमवार को भी वह अपनी बाइक से ज्वैलरी का बैग लेकर किशनगढ़ से अजमेर जा रहा था. इस दौरान अजमेर रोड पर उपखंड कार्यालय के पास एक बाइक पर आए तीन युवकों ने पदमचंद की बाइक को टक्कर मार दी.
पढ़ें- Farmer Robbed in bikaner : अनाज मंडी में बाइक सवार बदमाशों ने किसान से लूटे 2 लाख रुपये
इससे पदमचंद बाइक से गिर गए. बदमाशों ने पदमचंद का बैग छीना और बाइक पर फरार हो गए. पीड़ित के मुताबिक बैग में लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नगदी रखी हुई थी. घटना की सूचना पर सीओ सिटी मनीष शर्मा व मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई. फिलहाल बदमाशों का सुराग नहीं लगा है. पुलिस इलाके के सीसीटीवी खंगाल रही है.