अजमेर. बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार 10 मई से 24 मई तक 15 दिन का लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (Rajasthan State Road Transport Corporation) भी बसों का संचालन बंद रखेगा. हालांकि लॉकडाउन से एक दिन पहले रोडवेज बस स्टैंड पर भारी संख्या में यात्रियों की भीड़ उमड़ी.
पढ़ें: अजमेर: आर एस अस्पताल कोटडा की करतूत पर कारण बताओ नोटिस जारी, प्रशासनिक जांच में मिली कई खामियां
रोडवेज ड्यूटी ऑफिसर रोमेश यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लॉकडाउन के निर्देश के तहत रोडवेज के एमडी ने भी 10 मई से 24 मई तक बसों का संचालन पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया है.
रविवार को यात्रियों की भीड़ उमड़ी
रविवार को बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ उमड़ी. हालांकि रोडवेज ने अतिरिक्त बसें लगाकर लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचाया. नागौर के यात्री भी बड़ी संख्या में बस स्टैंड पहुंचे थे. इसके लिए नागौर डिपो से बातचीत कर बसें मंगवाई गई और उन्हें भिजवाया गया.
रोडवेज को हो रहा भारी नुकसान
अजमेर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रोडवेज में यात्री भार पहले के मुकाबले काफी कम हो गया है. आम जनता भी कोरोना संक्रमण के डर से यात्रा करने से बच रही है.