अजमेर. मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बनाई गई जनाना रोड पर अरावली होम सोसायटी के निवासियों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने सोसायटी में आ रही जनसमस्याओं को दूर करने की मांग की.
सोसायटी के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत अरावली होम सोसाइटी बनाई गई थी. जिसमें पानी, बिजली जैसी जन समस्याओं से सोसायटी के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सोसायटी के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी समय से उन्हें परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. एडीए को भी इन सभी समस्याओं से अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार से उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे मुख्यमंत्री जन आवास योजना में रहने वाले प्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सुरक्षा की बात की जाए तो सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी तरह के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. केवल मात्र औपचारिकताएं पूरी की जा रही है. जिससे लोग काफी परेशान हो चुके हैं. ऐसे में शुक्रवार को सोसाइटी के लोग जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया.
पढ़ें- SPECIAL: कभी जुटती थी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, अब कोरोना की वजह से आस्था पर लगा 'ताला'
जिस पर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही उनकी समस्याओं को दूर किया जाएगा और सभी चीजों के लिए एडीए से बात की जाएगी. मुख्यमंत्री जन आवास योजना एडीए द्वारा की गई है. इसलिए सभी समस्याओं को दूर करना एडीए की जिम्मेदारी बनती है. जिसको लेकर उन्हें जल्द ही इन सभी चीजों से अवगत कराया जाएगा.