अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से अलवर जिले के कमला देवी महाविद्यालय ढीकवार मांडन, नीमराणा परीक्षा केंद्र के 600 परीक्षार्थियों की लेवल-2 की रीट परीक्षा 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी.
बोर्ड जल्दी ही परीक्षार्थियों के नए रोल नंबर जारी करेगा. राजस्थान बोर्ड के अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक डॉ डीपी जारोली ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों को अलवर जिले में नया परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए सभी 600 परीक्षार्थियों को नये प्रवेश पत्र भी जारी किए जाएंगे.
पढ़ें- उच्च शिक्षा विभाग के तबादलों में लेन-देन का ऑडियो वायरल, मंत्री भंवर सिंह भाटी ने दी यह सफाई
गौरतलब है कि इस परीक्षा केंद्र पर प्रथम पारी के लेवल-2 के प्रश्नपत्र देरी से पहुंचे थे. ऐसे में परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार किया था. बोर्ड ने जिला परीक्षा संचालन समिति की रिपोर्ट के आधार पर इस परीक्षा केंद्र की प्रथम पारी के लेवल-2 की परीक्षा को रद्द घोषित किया था. इस परीक्षा केंद्र पर दोपहर की पारी में आयोजित लेवल-1 की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई थी.