अजमेर. देश आज आजादी का जश्न मना रहा है. लेकिन क्या इस आजादी को हमारी युवा पीढ़ी खासकर कॉलेज की दहलीज पर कदम रखने वाले विद्यार्थी समझते हैं. जब इसका रियलिटी चेक ईटीवी भारत की टीम ने किया तो कई हैरान करने वाले तथ्य हमारे सामने आए.
जिस युवा पीढ़ी को देश का भविष्य माना जाता है वो अपने आजादी के इतिहास से भी परिचित नहीं है. ईटीवी की टीम जब अजमेर के सबसे बड़े और पुराने राजकीय पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय जो जीसीए कॉलेज से जाना जाता है. वहां पहुंचकर जब टीम ने छात्रों से बात की तो ज्ञात हुआ कि इस युवा पीढ़ी को अपने आजादी से जुड़े साधारण से तथ्य भी याद नहीं हैं.
जब विद्यार्थियों से अंग्रेजों ने हमारे देश में कितने साल राज किया, क्या आप जानते हैं कि देश कब स्वतंत्र हुआ, देश को आजाद करवाने में पांच अहम किरदार कौन थे जैसे सवाल पूछे गए तो ज्यादातर विद्यार्थी से इन सवालों के जवाब में हैरान करने वाले जवाब दिये गए. वहीं अधिकांश विद्यार्थी इन सवालों से कतराते नजर आए.
यह भी पढे़ं : अजमेर : रक्षाबंधन पर सियासती नामों से बिक रहे नारियल
विद्यार्थियों से पूछा गया कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा किसने दिया था तो कुछ ने जवाहरलाल नेहरू का नाम बोला. वहीं जब देश को आजाद करवाने में पांच अहम किरदारों के नाम पूछे गए तो कोई भी पूरे नाम नहीं बता पाया. वहीं ज्यादातर विद्यार्थी इन सवालों का जवाब ही नहीं दे पाए. दूसरी ओर अधिकांश विद्यार्थी इन सवालों से कतराते नजर आए.