अजमेर. विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन अली खान ने सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के पीओके पर दिए गए बयान पर ट्वीट करके प्रतिक्रिया व्यक्त की है. जिसमें उन्होंने कहा कि जब सेना तैयार है तो आखिर किसका इंतजार है.
यह लिखा है ट्विटर में.....
'जब सेना है तैयार तो किस का है इंतेज़ार' भारतीय संसद को सेना को आदेश देना चाहिए, कि वो POK को भारत में सम्मिलित करे. भारत अपने इस अभिन्न हिस्से को वापस लाकर कश्मीर को सम्पूर्ण कश्मीर बनाए बल्कि अखंड कश्मीर का सपना भी पूरा करे.
-
जब सेना है तैयार तो किस का है इंतेज़ार भारतीय संसद को सेना को आदेश देना चाहिए कि वोह POK को भारत में सम्मिलित करे । भारत अपने इस अभिन्न हिस्से को वापस लाकर कश्मीर को सम्पूर्ण कश्मीर बनाए बल्के अखंड कश्मीर का सपना भी पूरा करे।
— Dargah Dewan Ajmer (@DargahDewan) January 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जब सेना है तैयार तो किस का है इंतेज़ार भारतीय संसद को सेना को आदेश देना चाहिए कि वोह POK को भारत में सम्मिलित करे । भारत अपने इस अभिन्न हिस्से को वापस लाकर कश्मीर को सम्पूर्ण कश्मीर बनाए बल्के अखंड कश्मीर का सपना भी पूरा करे।
— Dargah Dewan Ajmer (@DargahDewan) January 11, 2020जब सेना है तैयार तो किस का है इंतेज़ार भारतीय संसद को सेना को आदेश देना चाहिए कि वोह POK को भारत में सम्मिलित करे । भारत अपने इस अभिन्न हिस्से को वापस लाकर कश्मीर को सम्पूर्ण कश्मीर बनाए बल्के अखंड कश्मीर का सपना भी पूरा करे।
— Dargah Dewan Ajmer (@DargahDewan) January 11, 2020
उन्होंने कहा, कि भारतीय संसद को सेना को आदेश देना चाहिए, कि वह पीओके को भारत में सम्मिलित करे. दरगाह दीवान ने कहा, कि भारत की संसद ने 1994 में प्रस्ताव पारित करके स्पष्ट कहा था, कि पीओके भारत का अभिन्न हिस्सा है तो अब समय आ चुका है, कि भारत अपने इस अभिन्न हिस्से को वापस लाकर कश्मीर को संपूर्ण कश्मीर बनाए, बल्कि अखंड कश्मीर का सपना भी पूरा करे.
वहीं दरगाह प्रमुख ने कहा, कि भारतीयों के लिए ऐतिहासिक दिन होगा, जब पीओके का विलय भारत में हो जाएगा. उन्होंने कहा, कि आज भारत का नागरिक भारत सरकार और भारतीय सेना के साथ है. सेना के हर कदम पर भारत का हर नागरिक उनके साथ खड़ा मिलेगा.