अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई है. प्रदेश में 214 परीक्षा केंद्रों पर पूरक परीक्षा का आयोजन हुआ. परीक्षा केंद्रों पर कोरोना महामारी को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए.
बोर्ड की पूरक परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को सेकेंडरी की पूरक परीक्षा व्यावसायिक शिक्षा की हुई. सीनियर सेकेंडरी में अनिवार्य हिंदी, अंग्रेजी, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, शीघ्र लिपि (हिंदी अंग्रेजी), राजनीतिक विज्ञान, समाजशास्त्र, लेखाशास्त्र, कृषि विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, कृषि जीव विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और दर्शनशास्त्र विषय की पूरक परीक्षा आयोजित हुई.
पढ़ेंः पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की गाइडलाइन
बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों में कोरोना महामारी को देखते हुए विशेष इंतजाम किए हुए थे. सुबह 8 बजे से परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे. इसके बाद साढ़े आठ बजे परीक्षा केंद्र के बाहर प्रवेश पत्र की जांच कर परीक्षार्थी के हाथों को सैनिटाइज करवाया गया. उसके बाद उन्हें कक्षों में भेजा गया. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाते हुए उन्हें बैठाया गया. वहीं गुरुवार दोपहर 12 बजे परीक्षा सम्पन्न हो गई.
इस दौरान परीक्षार्थी उत्साहित नजर आए. परीक्षार्थी भावेश ने बताया कि मुख्य परीक्षा से पूरक परीक्षा में प्रश्न आसान पूछे गए है. प्रश्न पत्र में किसी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं थी. परीक्षार्थी श्रद्धा माथुर ने बताया कि प्रश्न पत्र संतुलित था. साथ ही कक्षों में हर परीक्षार्थी के बीच पर्याप्त दूरी थी. वहीं सुबह परीक्षा केंद्र पर आने पर भी मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की हिदायत दी गई थी.
बोर्ड की पूरक परीक्षा में करीब 1 लाख 23 हजार 143 परीक्षार्थी पंजीकृत है. इनमें 93 हजार 700 सेकेंडरी, 38 हजार 500 सीनियर सेकेंडरी, 734 प्रवेशिका, कक्षा के 214 वरिष्ठ उपाध्याय के परीक्षार्थी शामिल है.