अजमेर. कोरोना महामारी का कहर हर तबके पर नजर आ रहा है. स्टेशन पर काम करने वाले कुली भी इस स्थिति से अछूते नहीं है. गुरुवार को जागृति संस्थान अजमेर टीम की ओर से स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों को राशन सामग्री का वितरण किया गया.
मीडिया से बातचीत करते हुए नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल अध्यक्ष मोहन चेलानी ने बताया कि अजमेर स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन चालू है, लेकिन यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है. इससे स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसी स्थिति में जागृति संस्थान की ओर से डॉ. गौतम शारदा और उनकी टीम ने 40 कुलियों को राशन सामग्री के किट वितरित किए हैं. वहीं डॉ. गौतम शारदा ने कहा कि जागृति संस्थान के तत्वाधान में वह पहले भी लॉकडाउन के दौरान इस तरह के सेवा कार्य कर चुके हैं.
पढ़ें- बांसवाड़ा: वाटिका में मिला पिता-पुत्र का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
लोगों की आर्थिक स्थिति हुई खराब
डॉ. गौतम शारदा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के बीच लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है, अब ऐसे में उन्हें जागृति मंच संस्थान की ओर से लोगों को राशन सामग्री का वितरण किया गया. यह वह लोग हैं जो रेलवे स्टेशन पर कुली का कार्य करते है.