अजमेर. राजस्थान प्रदेश राशन डीलर्स संघर्ष समिति के आह्वान पर अजमेर में जिलेभर से आए सैकड़ों राशन डीलर्स ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर रैली (Hundreds of ration dealers rally) निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. समिति के जिला संयोजक शिवराज ने कहा कि बार-बार सरकार के सामने राशन डीलर्स अपनी मांग उठा चुके है. लेकिन सरकार उनकी मांग को अनसुना कर रही है. उन्होंने कहा कि 18 अप्रैल को प्रदेश भर से राशन डीलर्स जयपुर में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे.
अजमेर में सोमवार को जिला राशन डीलर्स ने आजाद पार्क से जिला मुख्यालय तक रैली निकाली. रैली में जिलेभर से आए राशन डीलर्स अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे. जिला कल्क्ट्रेट के मुख्य द्वार पर राशन डीलर्स ने धरना दिया. समिति के संयोजक शिवराज चौधरी ने बताया कि प्रदेश समिति की ओर से कई बार सरकार से राशन डीलर्स की 10 सूत्रीय मांग उठाई गई. उपखण्ड और जिला स्तर पर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपे गए. लेकिन राशन डीलर्स की मांग को हर बार सरकार की ओर से अनसुना कर दिया गया. उन्होंने कहा कि 18 अप्रैल तक राशन डीलर्स से सरकार ने वार्ता नहीं की तो प्रदेश के 27 हजार राशन डीलर्स सीएम आवास का घेराव करेंगे.
पढ़ेंः अजमेर में राशन डीलर्स ने रसद अधिकारी से की 10 सूत्री मांग, नए ठेकेदार पर मनमानी का आरोप
यह है राशन डीलर्स की मांग: शिवराज चौधरी ने बताया कि सरकार केंद्र सरकार की ओर से गठित वाधवा आयोग कमेटी की सिफारिशें को तुरंत लागू करें, मृतक उचित मूल्य दुकानदार की 60 वर्ष की बाध्यता समाप्त करके अनुकंपा नियुक्ति में शीथलता प्रदान करें, पोस मशीन रिप्लेसमेंट और रखरखाव के नाम पर 15.21 रुपए की कटौती पर रोक लगाएं. उचित मूल्य दुकानदारों एवं खाद्य निगम का लेनदेन ऑनलाइन करने एवं पोस मशीन में 2 प्रतिशत छीजत का प्रावधान करने की मांग की है.