ETV Bharat / city

RPSC ने RAS Pre 2021 का परिणाम किया जारी, यहां देखें कट ऑफ मार्क्स - RPSC released RAS Pre 2021 exam result

राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा- 2021 (RAS Pre 2021 Result Released) का रिजल्ट परीक्षा होने के 24 दिन बाद ही जारी कर दिया है

RAS Pre 2021 exam result released
आरएएस प्री 2021 का परीक्षा परिणाम जारी
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 10:40 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने आरएएस प्री-2021 का परीक्षा परिणाम (RAS Pre 2021 Result Released) जारी कर दिया है. आयोग ने वेबसाइट पर सफल अभ्यार्थियों के रोल नंबर अपलोड कर दिए हैं. 20 हजार 102 अभ्यार्थियों के रोल नंबर जारी किए गए हैं. RPSC की ओर से विभिन्न वर्गों के कट ऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं.

27 अक्टूबर को आरएएस प्री 2021 की परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें करीब 3.50 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. 988 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन हुआ था. आयोग ने परीक्षा होने के 24 दिन बाद ही परिणाम जारी कर दिया है.

पढ़ें. Guru Nanak Jayanti: पुष्कर से गहरा नाता, नानक देव साहब आए थे यहां... जनकल्याण का दिया था संदेश

आरपीएससी की ओर से जारी कट ऑफ मार्क्स के तहत पुरुष वर्ग में सामान्य वर्ग में कट ऑफ मार्क्स 84.72, सामान्य (टीएसपी) 80.56, ईडब्ल्यूएस 84.72, एससी 72.69, एससी (टीएसपी) 72.22, एसटी 76.85, एसटी (टीएसपी) 58.80, ओबीसी 84.72 और एमबीसी 84.72 रहा है.

महिला वर्ग में सामान्य 79.63, सामान्य (टीएसपी) 72.22, ईडब्ल्यूएस 79.63, एससी 66.20, एसटी 72.22, ओबीसी 79.63 और एमबीसी 79.63 है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अपना रोल नंबर से परिणाम देख सकते हैं. परीक्षा में सफल अभ्यर्थी आरएएस मेंस के लिए पात्र होंगे. फिलहाल आरपीएससी ने आरएसमेंस परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की है.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने आरएएस प्री-2021 का परीक्षा परिणाम (RAS Pre 2021 Result Released) जारी कर दिया है. आयोग ने वेबसाइट पर सफल अभ्यार्थियों के रोल नंबर अपलोड कर दिए हैं. 20 हजार 102 अभ्यार्थियों के रोल नंबर जारी किए गए हैं. RPSC की ओर से विभिन्न वर्गों के कट ऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं.

27 अक्टूबर को आरएएस प्री 2021 की परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें करीब 3.50 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. 988 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन हुआ था. आयोग ने परीक्षा होने के 24 दिन बाद ही परिणाम जारी कर दिया है.

पढ़ें. Guru Nanak Jayanti: पुष्कर से गहरा नाता, नानक देव साहब आए थे यहां... जनकल्याण का दिया था संदेश

आरपीएससी की ओर से जारी कट ऑफ मार्क्स के तहत पुरुष वर्ग में सामान्य वर्ग में कट ऑफ मार्क्स 84.72, सामान्य (टीएसपी) 80.56, ईडब्ल्यूएस 84.72, एससी 72.69, एससी (टीएसपी) 72.22, एसटी 76.85, एसटी (टीएसपी) 58.80, ओबीसी 84.72 और एमबीसी 84.72 रहा है.

महिला वर्ग में सामान्य 79.63, सामान्य (टीएसपी) 72.22, ईडब्ल्यूएस 79.63, एससी 66.20, एसटी 72.22, ओबीसी 79.63 और एमबीसी 79.63 है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अपना रोल नंबर से परिणाम देख सकते हैं. परीक्षा में सफल अभ्यर्थी आरएएस मेंस के लिए पात्र होंगे. फिलहाल आरपीएससी ने आरएसमेंस परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.