ETV Bharat / city

राजस्थान में अनलॉक: अजमेर में सरकारी दफ्तर खुले, लोगों को लंबित काम पूरे होने की जगी उम्मीद

राजस्थान में मॉडिफाइड लॉकडाउन (rajasthan modified lockdown news) के तहत 2 जून से लॉकडाउन के नियमों में ढील दी गई है. 47 दिन से बंद सरकारी दफ्तर 25 फीसदी कर्मचारियों के साथ खुल रहे हैं. अजमेर में सरकारी दफ्तर खुलने पर आम लोगों को अपने लंबित पड़े कामों को निपटने की उम्मीद जगी है.

rajasthan unlock news, government office open in ajmer
अजमेर में सरकारी दफ्तर खुले
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 5:08 PM IST

अजमेर. कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते केसों के बाद राजस्थान में लॉकडाउन लगा दिया गया था. 47 दिन के लॉकडाउन के बाद अब राजस्थान सरकार के निर्देश पर सरकारी महकमों को खोलने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. अनलॉक के पहले दिन लॉकडाउन में बंद पड़े सरकारी दफ्तर खुल गए. इससे अब तक आमजन के सरकारी दफ्तरों में लंबित कार्यो को गति मिलेगी.

पढ़ें: Modified Lockdown: जयपुर के बाजारों में दिखी रौनक, कोरोना प्रोटोकॉल के तहत खुली दुकानें

राजस्थान में अनलॉक (rajasthan unlock news) से आमजन को राहत मिली है. खासकर सरकारी दफ्तरों के खुलने से आमजन के लंबे समय से लॉकडाउन की वजह से अटके काम अब पूरे हो सकेंगे. लॉकडाउन में आवश्यक सेवा देने वाले सरकारी दफ्तरों के अलावा सरकार ने शेष दफ्तरों को बंद करने के निर्देश दिये थे. वहीं आवश्यक सेवा दे रहे सरकारी दफ्तरों में भी केवल कोरोना प्रबंधन के कार्य ही किये जा रहे थे. लॉकडाउन में लोगों को भी घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी. जिसके चलते कई कार्य सरकारी दफ्तरों में लंबित पड़े थे.

अजमेर में सरकारी दफ्तर खुले

सरकारी दफ्तरों से संबंधित गाइडलाइन

अनलॉक के पहले दिन कई लोग बाजारों में ही नहीं सरकारी दफ्तरों में भी अपने काम के सिलसिले में आते-जाते नजर आए. राजस्थान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सुबह 11 बजे तक दी गई छूट मॉडिफाई लॉकडाउन ही है. इस दौरान आमजन को कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी. सरकारी दफ्तरों में अभी 25 फीसदी और 8 मार्च के बाद 50 फीसदी कर्मचारियों की अनुमति रहेगी.

रसद अधिकारी अंकित पचार ने बताया कि आवश्यक सेवाओं के लिए जरूरी सभी दफ्तर लॉकडाउन में भी खुले हुए थे. लेकिन उसके अलावा ज्यादातर दफ्तर बंद कर दिए गए थे. अनलॉक की नई गाइडलाइन के अनुसार सरकारी दफ्तर 25 फीसदी कर्मचारियों की क्षमता के साथ खोले जा रहे हैं. इधर सरकारी दफ्तरों में काम के सिलसिले में आए लोगों का कहना था कि लॉकडाउन की वजह से वह अपने जरूरी काम नहीं कर पा रहे थे. लेकिन अब अनलॉक में सरकारी दफ्तर खुलने से उनको उम्मीद जगी है.

जल्द अनलॉक होगी रोडवेज

राजस्थान सरकार ने मॉडिफाइड लॉकडाउन में कई रियायतें दी हैं. लेकिन इस छूट में रोडवेज को अनलॉक नहीं किया गया है. बताया जा रहा है 10 जून को रोडवेज बस संचालन को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन जारी होगी. इस बीच रोडवेज ने बसों के संचालन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. लॉकडाउन में रोडवेज को करोड़ों का नुकसान हो रहा है.

अजमेर. कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते केसों के बाद राजस्थान में लॉकडाउन लगा दिया गया था. 47 दिन के लॉकडाउन के बाद अब राजस्थान सरकार के निर्देश पर सरकारी महकमों को खोलने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. अनलॉक के पहले दिन लॉकडाउन में बंद पड़े सरकारी दफ्तर खुल गए. इससे अब तक आमजन के सरकारी दफ्तरों में लंबित कार्यो को गति मिलेगी.

पढ़ें: Modified Lockdown: जयपुर के बाजारों में दिखी रौनक, कोरोना प्रोटोकॉल के तहत खुली दुकानें

राजस्थान में अनलॉक (rajasthan unlock news) से आमजन को राहत मिली है. खासकर सरकारी दफ्तरों के खुलने से आमजन के लंबे समय से लॉकडाउन की वजह से अटके काम अब पूरे हो सकेंगे. लॉकडाउन में आवश्यक सेवा देने वाले सरकारी दफ्तरों के अलावा सरकार ने शेष दफ्तरों को बंद करने के निर्देश दिये थे. वहीं आवश्यक सेवा दे रहे सरकारी दफ्तरों में भी केवल कोरोना प्रबंधन के कार्य ही किये जा रहे थे. लॉकडाउन में लोगों को भी घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी. जिसके चलते कई कार्य सरकारी दफ्तरों में लंबित पड़े थे.

अजमेर में सरकारी दफ्तर खुले

सरकारी दफ्तरों से संबंधित गाइडलाइन

अनलॉक के पहले दिन कई लोग बाजारों में ही नहीं सरकारी दफ्तरों में भी अपने काम के सिलसिले में आते-जाते नजर आए. राजस्थान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सुबह 11 बजे तक दी गई छूट मॉडिफाई लॉकडाउन ही है. इस दौरान आमजन को कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी. सरकारी दफ्तरों में अभी 25 फीसदी और 8 मार्च के बाद 50 फीसदी कर्मचारियों की अनुमति रहेगी.

रसद अधिकारी अंकित पचार ने बताया कि आवश्यक सेवाओं के लिए जरूरी सभी दफ्तर लॉकडाउन में भी खुले हुए थे. लेकिन उसके अलावा ज्यादातर दफ्तर बंद कर दिए गए थे. अनलॉक की नई गाइडलाइन के अनुसार सरकारी दफ्तर 25 फीसदी कर्मचारियों की क्षमता के साथ खोले जा रहे हैं. इधर सरकारी दफ्तरों में काम के सिलसिले में आए लोगों का कहना था कि लॉकडाउन की वजह से वह अपने जरूरी काम नहीं कर पा रहे थे. लेकिन अब अनलॉक में सरकारी दफ्तर खुलने से उनको उम्मीद जगी है.

जल्द अनलॉक होगी रोडवेज

राजस्थान सरकार ने मॉडिफाइड लॉकडाउन में कई रियायतें दी हैं. लेकिन इस छूट में रोडवेज को अनलॉक नहीं किया गया है. बताया जा रहा है 10 जून को रोडवेज बस संचालन को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन जारी होगी. इस बीच रोडवेज ने बसों के संचालन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. लॉकडाउन में रोडवेज को करोड़ों का नुकसान हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.