ETV Bharat / city

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, नकल रोकने के कड़े इंतजाम

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रश्न पत्रों की सुरक्षा और परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए ज्यादा सतर्क नजर आ रहा है. ऐसे में परीक्षार्थियों के लिए बेहत्तर परिणाम और बोर्ड के लिए अपनी साख को संभाले रखना बड़ी चुनौती है.

author img

By

Published : Mar 5, 2020, 12:53 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 2:51 PM IST

अजमेर न्यूज, ajmer news, rajsathan news
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रश्न पत्रों की सुरक्षा और परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए ज्यादा सतर्क नजर आ रहा है. बोर्ड की 12वीं और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई है.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली और सचिव मेघना चौधरी सहित अधिकारियों ने कई परीक्षा केंद्रों का गुरुवार को जायजा लिया. परीक्षाओं को लेकर जहां बोर्ड ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी की है. वहीं, परीक्षाओं को लेकर परीक्षार्थियों ने भी दिन रात मेहनत की है. ऐसे में परीक्षार्थियों के लिए बेहत्तर परिणाम और बोर्ड के लिए अपनी साख को संभाले रखना बड़ी चुनौती है.

पढ़ेंः गुरुवार से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने हाल ही में पदभार ग्रहण किया है और यह बोर्ड अध्यक्ष रहते उनकी भी पहली परीक्षा है. हालांकि, जारोली के पहले ही परीक्षा की तैयारी पहले ही पूर्ण कर ली गई है. लिहाजा गुरुवार से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा की मॉनिटरिंग की जा रही है. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली खुद चैंबर में बैठने की बजाय मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों के साथ परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे है. प्रदेश में चिन्हित 306 परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से भी सीधी नजर रखी हुई है.

पढ़ेंः पूर्व मंत्री युनूस खान का गहलोत सरकार पर तंज, कहा- मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को एक जाजम पर बैठने की जरूरत

उधर, बोर्ड की गाइडलाइंस के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. परीक्षार्थी अनुचित साधन या किसी प्रकार का गैजेट परीक्षा केंद्र पर नहीं ले जाए इसके लिए परीक्षा केंद्र में घुसने से पूर्व ही परीक्षार्थियों की जांच के बाद उन्हें प्रवेश दिया गया है.

बोर्ड परीक्षाओं में इस बार कुल 20 लाख 58 हजार 159 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इनमें 12वीं कक्षा के लिए 8 लाख 67 हजार 264 परीक्षार्थी और वरिष्ठ उपाध्याय के लिए 3 हजार 847 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए. राज्य में 5 हजार 684 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, 10वीं कक्षा और प्रवेशिका परीक्षा का आयोजन 12 मार्च से होगा.

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रश्न पत्रों की सुरक्षा और परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए ज्यादा सतर्क नजर आ रहा है. बोर्ड की 12वीं और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई है.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली और सचिव मेघना चौधरी सहित अधिकारियों ने कई परीक्षा केंद्रों का गुरुवार को जायजा लिया. परीक्षाओं को लेकर जहां बोर्ड ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी की है. वहीं, परीक्षाओं को लेकर परीक्षार्थियों ने भी दिन रात मेहनत की है. ऐसे में परीक्षार्थियों के लिए बेहत्तर परिणाम और बोर्ड के लिए अपनी साख को संभाले रखना बड़ी चुनौती है.

पढ़ेंः गुरुवार से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने हाल ही में पदभार ग्रहण किया है और यह बोर्ड अध्यक्ष रहते उनकी भी पहली परीक्षा है. हालांकि, जारोली के पहले ही परीक्षा की तैयारी पहले ही पूर्ण कर ली गई है. लिहाजा गुरुवार से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा की मॉनिटरिंग की जा रही है. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली खुद चैंबर में बैठने की बजाय मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों के साथ परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे है. प्रदेश में चिन्हित 306 परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से भी सीधी नजर रखी हुई है.

पढ़ेंः पूर्व मंत्री युनूस खान का गहलोत सरकार पर तंज, कहा- मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को एक जाजम पर बैठने की जरूरत

उधर, बोर्ड की गाइडलाइंस के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. परीक्षार्थी अनुचित साधन या किसी प्रकार का गैजेट परीक्षा केंद्र पर नहीं ले जाए इसके लिए परीक्षा केंद्र में घुसने से पूर्व ही परीक्षार्थियों की जांच के बाद उन्हें प्रवेश दिया गया है.

बोर्ड परीक्षाओं में इस बार कुल 20 लाख 58 हजार 159 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इनमें 12वीं कक्षा के लिए 8 लाख 67 हजार 264 परीक्षार्थी और वरिष्ठ उपाध्याय के लिए 3 हजार 847 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए. राज्य में 5 हजार 684 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, 10वीं कक्षा और प्रवेशिका परीक्षा का आयोजन 12 मार्च से होगा.

Last Updated : Mar 5, 2020, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.