अजमेर. शास्त्री नगर वार्ड 48 में मंदिर के समीप विद्युत पोल को नहीं हटाने पर लोगों ने टाटा पावर के खिलाफ नाराजगी जताई है. रिटायर्ड पुलिसकर्मी शेर सिंह ने बताया कि मंदिर के पास विद्युत पोल नहीं हटने से करंट का खतरा लगातार बना हुआ है.
लोगों ने बताया कि टाटा पावर के अधिकारी लगातार इस मामले में लापरवाही बरत रहे हैं. उनको इस बात के लिए कई बार शिकायत भी की गई है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
किशन गिरी ने बताया कि विद्युत पोल के पास में ही शिव मंदिर है, जहां सावन के महीने में काफी लोग पूजा-अर्चना करते हैं. साथ ही शिव भगवान को जल चढ़ाने के लिए पानी के लिए हैंडपंप भी पोल के समीप लगा है. कई बार उसमें करंट दौड़ता रहता है. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
लोगों ने बताया कि क्षेत्रीय पार्षद को भी कई बार इस बात को लेकर चेताया गया है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई भी कार्रवाई क्षेत्रीय पार्षद द्वारा नहीं की गई है, इसको लेकर क्षेत्रवासियों में काफी रोष व्याप्त है.
यह भी पढ़ें- चूरू: सादुलपुर में दंपती ने की सामूहिक आत्महत्या, पंखे से झूलता मिला शव
इस दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा टाटा पावर और पार्षद के खिलाफ नारेबाजी की गई है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही बिजली पोल को नहीं हटाया गया, तो ये लोग उग्र प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.