अजमेर. शहर में अग्रसेन चौराहा और महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा को हटाने की कार्रवाई से अग्रवाल समाज में भारी रोष व्याप्त था. सोमवार को कलेक्टर से मिलने के बाद नाराज अग्रवाल समाज को राहत मिली है. कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों को सर्किल नहीं तोड़ने और महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा नहीं हटाने का आश्वासन दिया है.
बता दें कि अजमेर में सड़कों को चौड़ा एवं अतिक्रमण मुक्त करवाने के उद्देश्य से 32 चौराहों को चयनित किया गया था. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत यूनिवर्सिटी चौराहा से अंबेडकर सर्किल तक सिक्स लाइन बनी है. वहीं इससे आगे अंबेडकर सर्किल से अग्रसेन सर्किल और आगरा गेट तक सड़क को चौड़ा करने की कार्रवाई भी की जा रही थी. इसको लेकर अग्रवाल समाज में रोष व्याप्त था. अग्रवाल समाज ने बैठक आयोजित करके संघर्ष समिति बनाई थी.
सोमवार को संघर्ष समिति के 15 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात कर अग्रसेन सर्किल एवं महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा को बचाने का आग्रह किया. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती, उस समिति के अध्यक्ष सतीश बंसल, अग्रवाल जयंती महोत्सव के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, व्यवसायी एवं समिति के सदस्य सीताराम गर्ग सहित कई पदाधिकारी कलेक्टर से मिले.
पढ़ें- रामगंज पुलिस ने 6 घंटे में अपह्रत नाबालिग लड़की को अजमेर से किया दस्तयाब
कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अग्रवाल समाज संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को बताया कि सर्किल को हटाए जाने की कार्रवाई नहीं की जा रही है. कलेक्टर से मिले आश्वासन के बाद अग्रवाल समाज ने चैन की सांस ली. वहीं कलेक्टर का शुक्रिया अदा किया. अग्रवाल समाज संघर्ष समिति के अध्यक्ष सतीश बंसल ने कहा कि अग्रसेन सर्किल को हटाए जाने से समाज में रोष व्याप्त था, लेकिन अब कलेक्टर से मिलकर कर स्थिति स्पष्ट होने से समाज संतुष्ट है.
अग्रवाल जयंती महोत्सव के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि समाज के लोगों को सूचना मिली थी कि अग्रसेन सर्किल और महाराजा अग्रसेन की मूर्ति को हटाए जाने की कार्रवाई प्रशासन की ओर से की जाएगी. इससे समाज उद्वेलित था, लेकिन अब खुशी है कि प्रशासन सर्किल को हटाने की कार्रवाई नहीं करेगा.