अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत (Professor Competitive Exam 2022) रविवार को ग्रुप बी में (Geography and Economics exam completed) सम्मिलित विषय भूगोल और अर्थशास्त्र की परीक्षा संपन्न हुई. इसी क्रम में ग्रुप सी की परीक्षा सोमवार से शुरू होगी.
आयोग के मुताबिक भूगोल विषय की परीक्षा रविवार सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित की गई. इसमें 61 हजार 349 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 38 हजार 708 ने परीक्षा दी. जबकि 2 से 5 बजे तक आयोजित अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा में 8 हजार 255 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 4 हजार 710 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए. इस प्रकार अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत भूगोल विषय में 63.09 और अर्थशास्त्र विषय में 57.06 प्रतिशत रहा है.
पढ़ें. प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022: Group B के जीके और हिंदी में इतनी रही अभ्यर्थियों की उपस्थिति
सोमवार से आयोग की ओर से ग्रुप सी की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. 17 अक्टूबर 2022 को ग्रुप सी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों के लिए सुबह 9 से 10:30 बजे तक जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसी दिन दोपहर 2 से 5 तक राजनीति विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा. इतिहास एवं केमिस्ट्री विषय की परीक्षा 18 अक्टूबर 2022 को और सोशियोलॉजी, ड्रॉइंग, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय की परीक्षा 19 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जाएगी. पंजाबी, उर्दू और होम साइंस विषय की परीक्षा का आयोजन 20 अक्टूबर 2022 को होगा। बता दें कि प्रदेश के 9 जिला मुख्यालयों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।