अजमेर. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को युवक के साथ बेल्ट से मारपीट करने वाले प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
कोतवाली थानाधिकारी शमशेर खान ने बताया कि एलीवेटेड रोड का निर्माण कर रही कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड ने एक युवक के साथ सरिए चुराने के शक में जमकर मारपीट की थी. सिक्योरिटी गार्ड ने पहले हाथों से और इसके बाद बेल्ट से भी युवक की धुनाई की. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.
शमशेर खान ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड की पहचान करके उसे गिरफ्तार किया. थानाधिकारी ने बताया कि मारपीट करने वाला गार्ड घूघरा निवासी लक्ष्मण गुर्जर है. पीड़ित कौन है अभी तक उनके सामने नहीं पहुंचा है, ऐसे में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. आरोपी को गिरफ्तार कर पाबंद करवा दिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि यह पूरा मामला गांधी भवन चौराहे का बताया जा रहा है. जहां चौकीदार ने एक चोर की बेल्ट से सरेआम पिटाई कर दी और उसे देखने के लिए तमाशबीनों का मजमा लग गया. मामले की जानकारी देते हुए मंजर खान ने बताया कि यहां आए दिन शराबी और नशेड़ी लोग चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. कंपनी हमें निर्माण कार्य के लिए सामग्री उपलब्ध करवाती है और ये लोग इस निर्माण सामग्री को चुराकर ले जाते हैं.