ETV Bharat / city

अजमेरः Corona काल में निजी बस संचालकों की टूटी कमर, जिला मुख्यालय के बाहर वाहनों सहित करेंगे प्रदर्शन

राजस्थान परिवहन अधिकारियों की ओर से परेशान किए जाने को लेकर निजी बस संचालकों में रोष है. इस संबंध में प्राइवेट बस संचालकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की है.

निजी बस संचालक, Private bus operators, अजमेर न्यूज, Ajmer News
निजी बस संचालकों में रोष
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 9:11 AM IST

अजमेर. जिला प्राइवेट बस मालिक एसोसिएशन के बैनर तले निजी बस संचालकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और न्याय की मांग की. निजी बस संचालकों ने कहा कि कोरोना काल में बसों का संचालन बंद है, कहीं से कोई कमाई का साधन नहीं है. इसके बावजूद भी परिवहन अधिकारियों द्वारा निजी बस संचलकों को परेशान किया जा रहा है.

निजी बस संचालकों में रोष

जिला प्राइवेट बस मालिक एसोसिएशन के बैनर तले जिला मुख्यालय को ज्ञापन सौंपा गया जहां लगातार पूर्णा महामारी के बीच बस संचालकों की स्थिति अब स्तिथि हो चुकी है बसों का संचालन पूर्णता बंद है जिसको लेकर लगातार परिवहन अधिकारियों द्वारा बस संचालकों को परेशान किया जा रहा है जिसके विरोध में बुधवार को जिला मुख्यालय के बाहर निजी बस संचालक अपने वाहनों के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे.

प्राइवेट बस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नवीन सोगानी ने बताया कि COVID-19 के दौरान भी परिवहन अधिकारियों द्वारा भारत सरकार की गाइडलाइन और मोटर वाहन अधिनियम की अनदेखी लगातार की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः जालोरः निजी बस ऑपरेटर संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बसों के टैक्स माफ करने की मांग

उन्होंने बताया कि जहां कोरोना महामारी के चलते मार्च से बसों का संचालन बंद है, एमवी एक्ट में नॉन यूज के तहत छूट का प्रावधान दिया गया था. इसके बावजूद भी टैक्स में किसी प्रकार की छूट नहीं दी जा रही है. ऐसे में निजी बस संचालकों में सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है.

निजी बस संचालकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं होता है, तो वो बुधवार को प्रदेश के परिवहन मुख्यालय के बाहर भौतिक रूप से वाहन को ले जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ेंः कोटा: हाड़ौती के जिलों के साथ जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और अजमेर जाएगी रोडवेज बसें

इस दौरान ज्ञापन देने वालों में प्राइवेट बस जिलाध्यक्ष नीवन सोगानी के साथ मनीष अरोड़ा और राजेश गुप्ता शामिल रहे. उन्होंने बताया कि निजी बस संचालक पर कोरोना की मार सबसे अधिक पड़ी है. मांगलिक कार्यों के बंद होने के चलते बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है. अब ऐसे में टैक्स में भी अगर छूट नहीं दी जाएगी तो फिर बस व्यापारियों की हालत खस्ता हो जाएगी.

अजमेर. जिला प्राइवेट बस मालिक एसोसिएशन के बैनर तले निजी बस संचालकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और न्याय की मांग की. निजी बस संचालकों ने कहा कि कोरोना काल में बसों का संचालन बंद है, कहीं से कोई कमाई का साधन नहीं है. इसके बावजूद भी परिवहन अधिकारियों द्वारा निजी बस संचलकों को परेशान किया जा रहा है.

निजी बस संचालकों में रोष

जिला प्राइवेट बस मालिक एसोसिएशन के बैनर तले जिला मुख्यालय को ज्ञापन सौंपा गया जहां लगातार पूर्णा महामारी के बीच बस संचालकों की स्थिति अब स्तिथि हो चुकी है बसों का संचालन पूर्णता बंद है जिसको लेकर लगातार परिवहन अधिकारियों द्वारा बस संचालकों को परेशान किया जा रहा है जिसके विरोध में बुधवार को जिला मुख्यालय के बाहर निजी बस संचालक अपने वाहनों के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे.

प्राइवेट बस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नवीन सोगानी ने बताया कि COVID-19 के दौरान भी परिवहन अधिकारियों द्वारा भारत सरकार की गाइडलाइन और मोटर वाहन अधिनियम की अनदेखी लगातार की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः जालोरः निजी बस ऑपरेटर संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बसों के टैक्स माफ करने की मांग

उन्होंने बताया कि जहां कोरोना महामारी के चलते मार्च से बसों का संचालन बंद है, एमवी एक्ट में नॉन यूज के तहत छूट का प्रावधान दिया गया था. इसके बावजूद भी टैक्स में किसी प्रकार की छूट नहीं दी जा रही है. ऐसे में निजी बस संचालकों में सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है.

निजी बस संचालकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं होता है, तो वो बुधवार को प्रदेश के परिवहन मुख्यालय के बाहर भौतिक रूप से वाहन को ले जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ेंः कोटा: हाड़ौती के जिलों के साथ जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और अजमेर जाएगी रोडवेज बसें

इस दौरान ज्ञापन देने वालों में प्राइवेट बस जिलाध्यक्ष नीवन सोगानी के साथ मनीष अरोड़ा और राजेश गुप्ता शामिल रहे. उन्होंने बताया कि निजी बस संचालक पर कोरोना की मार सबसे अधिक पड़ी है. मांगलिक कार्यों के बंद होने के चलते बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है. अब ऐसे में टैक्स में भी अगर छूट नहीं दी जाएगी तो फिर बस व्यापारियों की हालत खस्ता हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.