अजमेर. गणतंत्र दिवस की तैयारियां प्रदेश भर में जोर-शोर से शुरू की जा चुकी है, लेकिन इन दिनों तैयारियों पर भी इस साल में भी कोरोना का काल साया मंडरा रहा है. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह हमेशा की तरह पटेल मैदान में आयोजित किया जा रहा है, लेकिन इसमें इस बार भी स्कूली बच्चे शामिल नहीं होंगे.
गणतंत्र दिवस की सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम शिक्षकों की ओर से ही पूरे किए जाएंगे. जानकारी देते हुए प्रदर्शन प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस में शिक्षकों और शारीरिक शिक्षकों की ओर से सूर्य नमस्कार योग आसन में राजस्थानी घूमर का प्रदर्शन किया जाएगा.
जसवंत सिंह ने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन को देखते हुए गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रमों की संख्या कम कर दी गई है, तो वहीं इस बार शिक्षकों की ओर से योग कार्यक्रम भी रखा गया है.
पढ़ें- ढाई माह पहले हुई मौत के मामले में नया मोड़, कब्र से निकालकर शव का किया जाएगा पोस्टमार्टम
50 शिक्षक होंगे कार्यक्रम में शामिल
प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में 25 और योग में 25 शिक्षक भाग लेंगे जिनमें महिलाएं और पुरुष शामिल रहेंगे. जिनकी ओर से योग और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वहीं कार्यक्रम की रूपरेखा को तैयार कर लिया गया है. हर वर्ष जिस तरह से सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चे शामिल होते हैं लेकिन इस बार स्कूली बच्चों को कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाएगा.