ETV Bharat / city

गुरुवार से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा

अजमेर में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की गुरुवार से प्रारंभ होने वाली सीनियर सेकेंडरी और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं परीक्षाओं के संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों के सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

author img

By

Published : Mar 4, 2020, 11:58 PM IST

ajmer news, rajasthan news, अजमेर में बोर्ड परीक्षा, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
12वीं की परीक्षा गुरुवार से

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की गुरुवार से प्रारंभ होने वाली सीनियर सेकेंडरी और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बोर्ड अध्यक्ष डॉ धर्मपाल जारोली ने बताया कि नकल को रोकने के लिए उड़न दस्ते सभी जिलों में गठित किए गए हैं. बोर्ड कार्यालय से भी सभी परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से नजर रखी जाएगी.

12वीं की परीक्षा गुरुवार से

बोर्ड अध्यक्ष डॉ धर्मपाल जारोली ने बताया कि प्रश्न पत्र की सुरक्षा को सर्वोच्च महत्व दिया गया है. सीनियर सेकेंडरी समकक्ष परीक्षाएं 3 अप्रैल को समाप्त होंगी. वहीं सेकेंडरी और प्रवेशिका परीक्षाएं 12 मार्च से प्रारंभ होंगी और 24 मार्च को संपन्न होंगी. साथ ही बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं के लिए इस वर्ष 20 लाख 58 हजार 149 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत किए गए हैं. जो गत वर्ष की तुलना में 43 हजार 273 अधिक हैं. वहीं परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 5685 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जो गत वर्ष की तुलना में 215 अधिक हैं.

पढ़ेंः सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह सजग और चौकसः CM गहलोत

जारोली ने बताया कि राज्य के 59 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और 71 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित किए गए हैं. इन सभी केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. सात ही बताया कि इस वर्ष 306 परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है. परीक्षाओं के संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों के सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बोर्ड के सभी उत्तर पुस्तिका संग्रहण वितरण केंद्रों और उप केंद्रों को भी सीसीटीवी कैमरों की जद में रखा गया है. इनका सीधा नियंत्रण कक्ष बोर्ड कार्यालय में स्थापित किया गया है. वहीं इस नियंत्रण कक्ष में बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी इन परीक्षा केंद्रों की परीक्षा व्यवस्था पर प्रत्यक्ष निगरानी करेंगे.

पढ़ेंः इटली नागरिक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव, चिकित्सा मंत्री की हाथ मिलाने के बजाए 'नमस्ते कोरोना' की

जरौली ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 8 लाख 67 हजार 274 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 3847 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं. बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली ने बताया कि परीक्षा संपन्न होने के बाद इस बार परिणाम वैसे ही आएंगे जैसे पूर्व में आते थे, लेकिन अगले वर्ष से बोर्ड का प्रयास रहेगा कि परीक्षा परिणाम ऑनलाइन जारी किए जाएं. जिससे कि त्रुटि की संभावना कम हो. बाद में हार्ड कॉपी परीक्षार्थियों को दे दी जाएगी.

परीक्षा को लेकर बोर्ड की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. अब देखने वाली बात यह होगी कि बोर्ड की गई तैयारिया कितनी कारगर साबित होती है. यह परीक्षा न केवल परीक्षार्थियों के लिए है बल्कि बोर्ड प्रशासन के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है.

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की गुरुवार से प्रारंभ होने वाली सीनियर सेकेंडरी और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बोर्ड अध्यक्ष डॉ धर्मपाल जारोली ने बताया कि नकल को रोकने के लिए उड़न दस्ते सभी जिलों में गठित किए गए हैं. बोर्ड कार्यालय से भी सभी परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से नजर रखी जाएगी.

12वीं की परीक्षा गुरुवार से

बोर्ड अध्यक्ष डॉ धर्मपाल जारोली ने बताया कि प्रश्न पत्र की सुरक्षा को सर्वोच्च महत्व दिया गया है. सीनियर सेकेंडरी समकक्ष परीक्षाएं 3 अप्रैल को समाप्त होंगी. वहीं सेकेंडरी और प्रवेशिका परीक्षाएं 12 मार्च से प्रारंभ होंगी और 24 मार्च को संपन्न होंगी. साथ ही बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं के लिए इस वर्ष 20 लाख 58 हजार 149 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत किए गए हैं. जो गत वर्ष की तुलना में 43 हजार 273 अधिक हैं. वहीं परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 5685 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जो गत वर्ष की तुलना में 215 अधिक हैं.

पढ़ेंः सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह सजग और चौकसः CM गहलोत

जारोली ने बताया कि राज्य के 59 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और 71 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित किए गए हैं. इन सभी केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. सात ही बताया कि इस वर्ष 306 परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है. परीक्षाओं के संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों के सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बोर्ड के सभी उत्तर पुस्तिका संग्रहण वितरण केंद्रों और उप केंद्रों को भी सीसीटीवी कैमरों की जद में रखा गया है. इनका सीधा नियंत्रण कक्ष बोर्ड कार्यालय में स्थापित किया गया है. वहीं इस नियंत्रण कक्ष में बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी इन परीक्षा केंद्रों की परीक्षा व्यवस्था पर प्रत्यक्ष निगरानी करेंगे.

पढ़ेंः इटली नागरिक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव, चिकित्सा मंत्री की हाथ मिलाने के बजाए 'नमस्ते कोरोना' की

जरौली ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 8 लाख 67 हजार 274 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 3847 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं. बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली ने बताया कि परीक्षा संपन्न होने के बाद इस बार परिणाम वैसे ही आएंगे जैसे पूर्व में आते थे, लेकिन अगले वर्ष से बोर्ड का प्रयास रहेगा कि परीक्षा परिणाम ऑनलाइन जारी किए जाएं. जिससे कि त्रुटि की संभावना कम हो. बाद में हार्ड कॉपी परीक्षार्थियों को दे दी जाएगी.

परीक्षा को लेकर बोर्ड की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. अब देखने वाली बात यह होगी कि बोर्ड की गई तैयारिया कितनी कारगर साबित होती है. यह परीक्षा न केवल परीक्षार्थियों के लिए है बल्कि बोर्ड प्रशासन के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.