अजमेर. क्लॉक टावर थाना क्षेत्र स्थित तोपदड़ा चौकी के बाहर स्थानीय बंजारा बस्ती के लोगों ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया. वहीं, उन्होंने एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट तक का प्रयास किया. उनका गुस्सा बस्ती के एक युवक के साथ पुलिस कर्मी द्वारा की गई मारपीट को लेकर था.
पीड़ित युवक की परिजन बबली ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके 18 वर्षीय बेटे के साथ सुनील नामक पुलिसकर्मी ने बेरहमी से मारपीट की. जिससे उसके शरीर पर काफी चोटें आई हैं. जिसके विरोध में ही क्षेत्र के लोग एकत्रित हुए और चौकी के बाहर पुलिस के खिलाफ धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की. वहीं, सूचना मिलते ही थाना अधिकारी सूर्यभान सिंह मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने स्थानीय लोगों को काफी समझाइश का प्रयास किया, लेकिन वह तो सिपाही सुनील के साथ मारपीट पर उतारू हो चुके थे.
पढ़ें- इनामी डकैत लुक्का को पुलिस ने दबोचा, राजस्थान के टॉप 10 अपराधियों में था शुमार
थाना अधिकारी सूर्यभान ने जैसे-तैसे बीच-बचाव करके सुनील को वहां से रवाना किया और स्थानीय लोगों को शांत करवा कर पीड़ित राहुल को अस्पताल पर भिजवाया. वहीं, थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय लोगों ने राहुल नामक युवक के साथ पुलिस कर्मी द्वारा मारपीट की मौखिक शिकायत दी है. उन्होंने लोगों को शांत करवा कर पीड़ित को अस्पताल भिजवा दिया है और उसका मेडिकल मुआयना करवाया जा रहा है. इसके साथ ही मामले की जांच करवाकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.