अजमेर. दीपावली के चलते क्लॉक टावर थाना पुलिस की ओर से जगह-जगह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. त्यौहार के मौके पर किसी भी तरह की अनहोनी घटित ना हो, इसका ध्यान रखते हुए पुलिस जगह-जगह होटल और गेस्ट हाउस को खंगाल रही है.
बता दें कि, पुलिस ने छोटे-बड़े होटल में पर्यटक-जायरीनों की आवाजाही के रजिस्टर भी खंगाले. रजिस्टर में बाहरी लोगों की आवाजाही का समय, पते और मोबाइल लैंडलाइन नंबर की जांच की. पुलिस ने होटल में रुके जायरीन और पर्यटकों के आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज भी चेक किए. पुलिस का कहना रहा कि सर्च अभियान दीपावली त्यौहार तक नियमित जारी रहेगा.