अजमेर. राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के बाहर पुलिस के जवान पूरा दिन मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात हैं. कोतवाली थाना प्रभारी शमशेर खान ने बताया कि रविवार को सुबह कुछ लोग एक वृद्ध महिला को चिकित्सालय के कोविड वार्ड पर दिखाने लाए थे. महिला की गम्भीर स्तिथि को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात जवानों ने उन्हें वाहन सहित अंदर जाने को कहा था.
लेकिन उनके साथ आए परिजन मरीज को अंदर नहीं ले गए. दो व्यक्ति चिकित्सकों से मिलने अंदर गए. थोड़ी देर बाद वे दोनों बाहर आए और महिला को जमीन पर लिटा कर वीडियो बनाया. इस घटना के पश्चात भी जवानों ने उन्हें वाहन सहित अंदर जाकर दिखाने की सलाह दी.
लेकिन परिजन अंदर नहीं जाकर शास्त्री नगर रोड की ओर चले गए. थाना प्रभारी ने कहा कि चिकित्सालय में आने वाले प्रत्येक मरीज और उसके परिजन को निर्धारित प्रक्रिया के तहत अंदर भेजा जाता है.
चिकित्सालय के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ नीरज गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में कोरोना रोगियों के उपचार के लिए चिकित्सक और नर्सिंगकर्मी पूरी गम्भीरता और सम्वेदनशीलता के साथ काम कर रहे हैं.