ETV Bharat / city

नसीराबाद में महिला की हत्या, पुलिस ने पड़ताल की तो खुले कई सनसनीखेज राज! - New Findings in Nasirabad Woman Murder

नसीराबाद में महिला की हत्या मामले का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया. इस मामले में मर्डर की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है है जबकि 3 सहयोगी बाल अपचारी को डिटेन किया है.

Nasirabad Woman Murder Case
नाबालिग प्रेमिका और जमीन के लिए मर्डर
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 12:14 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 12:46 PM IST

नसीराबाद(अजमेर). आशापुरा गांव में मंगलवार (30 अगस्त 2022) को 48 साल की बेला जॉनसन की लाश बावड़ी में तैरती मिली थी (Nasirabad Woman Murder Case). हत्या के शक पर पुलिस ने पड़ताल की तो पाया कि प्यार को अंजाम तक न पहुंचने देने के डर और प्रॉपर्टी के लालच में साजिश रची गई. इस मामले में पुलिस ने 19 साल के मुख्य आरोपी गौतम बैरवा और तीन नाबालिगों को दबोचा तो परत दर परत गुत्थी खुलती गई. ऐसे खुलासे हुए जो बेहद चौंकाने वाले थे.

प्यार तो बहाना था...: इस केस की पड़ताल करते हुए पुलिस को पता चला कि बैरवा नाबालिग से प्रेम करता था (Murder for love in Nasirabad). बेला अपनी 16 साल की दत्तक पुत्री की शादी के लिए भी तैयार थी हालांकि वो चाहती थी कि बालिग होने के बाद दोनों का संबंध हो. तो आखिर सब कुछ सही होने के बाद भी क्यों बैरवा ने महिला को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं इस साजिश में प्रेमिका को भी शामिल किया. पता चला कि नाबालिग के नाम पर प्रॉपर्टी तो थी ही साथ ही उसे अपनी मां की मौत के बाद पेंशन भी मिलती थी. यही वजह रही कि उसने बदनीयती से पूरी साजिश रची.

पुलिस ने पड़ताल की तो खुले कई सनसनीखेज राज

दो साल पहले हुआ था प्यार: बालिका की लगभग 2 साल पहले मुख्य आरोपी गौतम बैरवा से दोस्ती हुई. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. मौसी बेला शादी के लिए भी तैयार थी लेकिन प्रेमी युगल को ये इंतजार नागवार गुजर रहा था. अपनी मां जरीना के मरने के बाद लाखों रुपए के नॉमिनी भी बालिका ही थी. इसके अलावा लगभग 15 से 17 बीघा जमीन की भी वारिस वही थी. बैरवा की प्रॉपर्टी पर नजर थी. उसे बालिग होने में लगभग डेढ़ साल का समय था. गौतम को ये बर्दाश्त नहीं हो रहा था इसलिए उसने दो अन्य दोस्तों (जो बाल अपचारी हैं) के साथ सलाह मशविरा कर षड्यंत्र रचा. इसमें प्रेमिका को भी शामिल किया. खास बात ये कि मारने की प्लानिंग एक या दो दिन में नहीं बल्कि 2 महीने पहले शुरू कर दी थी.

3 बार योजना फेल, चौथी बार खूंखार खेल: बेला जॉनसन को मारने की साजिश पहले तीन बार फेल हो गई. योजना को अंजाम देने के क्रम में पहले दो बार नींद की गोलियां बेला की दत्तक पुत्री को खिलाने के लिए दी गई. इसमें सफलता नहीं मिली. फिर तीसरी बार गौतम ने एक और खेल रचा. उसने चूहे मारने की दवा प्रेमिका को दी. जहर को नाबालिग प्रेमिका ने सब्जी में डाला. इसका पूरी वीडियो भी अपने प्रेमी बैरवा को भेजा. लेकिन इसके बाद उसका मन बदल गया और मौसी बेला को उसने सब्जी सर्व नहीं की. सभी हथकंडे फेल होने के बाद रविवार 28 अगस्त 2022 को, गौतम दोनों बाल अपचारियों को साथ लेकर जॉनसन के घर पहुंचा.

रात को करीब 9.15 बजे गौतम वहां पहुंचा. 1 घंटे इधर उधर की बातें करने के बाद उसने पहले बेला की गला घोंटकर हत्या करने का प्रयास किया. किंतु सफल नहीं होने पर पास ही पड़े भारी डंडे से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. जिससे उसकी मौत हो गई. जान से मारने के बाद शव को उन्होंने घर के पास बनी बावड़ी में डाल दिया. कमरे की सफाई की और सभी आरोपी रात को ही घटनास्थल से फरार हो गए. बुधवार को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर सनसनीखेज मामले का खुलासा किया.

पढ़ें-Nasirabad death case: हौद की सफाई कराने पहुंचे एसएचओ समेत चार लोग हुए अचेत, अजमेर रेफर

बेला जॉनसन की मौत: मंगलवार (30 अगस्त 2022) को सदर थाना इलाके के आशापुरा गांव में बावड़ी में एक महिला की तैरती लाश मिली थी. पहचान 48 साल की बेला जॉनसन के तौर पर हुई थी. इससे पहले हत्या का संदेह जताते हुए मौसेरे भाई वेलिंगटन मैसी ने नसीराबाद सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उसने अपनी शिकायत में लिखा था कि उसकी बहन बेला जॉनसन और बड़ी बहन जरीना की दत्तक पुत्री रविवार रात 10:00 बजे से गांव से लापता हैं और उन दोनों के मोबाइल भी बंद आ रहे हैं. काफी तलाश के बाद भी कुछ सुराग नहीं मिल पा रहा है और घर पर ताला भी लगा हुआ है.

शिकायत पर सदर थानाधिकारी हेमराज सिंह मय जाब्ते जॉनसन के घर पहुंचे. कमरों का ताला तोड़कर अन्दर जाकर देखा तो बेला जॉनसन के कमरे में जगह-जगह खून के धब्बे नजर आ रहे थे. खून के धब्बे देखकर किसी अनहोनी की आशंका हुई और घर के पीछे बावड़ी में झांक कर देखा तो महिला की लाश तैरती नजर आई. शव को सिविल डिफेंस टीम अजमेर से बाहर निकलवाया गया. मृतका की पहचान वेलिंगटन ने अपनी मौसेरी बहन बेला जॉनसन के रूप में की.

मामा ने कराया भांजी के खिलाफ केस दर्ज: उसके बाद वेलिंगटन ने मौके पर ही एक रिपोर्ट जरीना की दत्तक पुत्री और उसके दोस्तों के खिलाफ दी. उसने शक जताया कि बेला जॉनसन की हत्या प्रेम संबंधों और प्रॉपर्टी की वजह से की गई है. मुकदमा दर्ज कर नसीराबाद सदर थाना अधिकारी हेमराज सिंह ने अनुसंधान किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (केकड़ी) घनश्याम शर्मा तथा नसीराबाद पुलिस उप अधीक्षक पूनम भरगढ़ के सुपरविजन में एक टीम गठित की गई. गठित टीम ने घटनास्थल तथा उसके आसपास साक्ष्य एकत्रित किए और 24 घंटे के अंदर मामले को सुलझाने का दावा किया.

नसीराबाद(अजमेर). आशापुरा गांव में मंगलवार (30 अगस्त 2022) को 48 साल की बेला जॉनसन की लाश बावड़ी में तैरती मिली थी (Nasirabad Woman Murder Case). हत्या के शक पर पुलिस ने पड़ताल की तो पाया कि प्यार को अंजाम तक न पहुंचने देने के डर और प्रॉपर्टी के लालच में साजिश रची गई. इस मामले में पुलिस ने 19 साल के मुख्य आरोपी गौतम बैरवा और तीन नाबालिगों को दबोचा तो परत दर परत गुत्थी खुलती गई. ऐसे खुलासे हुए जो बेहद चौंकाने वाले थे.

प्यार तो बहाना था...: इस केस की पड़ताल करते हुए पुलिस को पता चला कि बैरवा नाबालिग से प्रेम करता था (Murder for love in Nasirabad). बेला अपनी 16 साल की दत्तक पुत्री की शादी के लिए भी तैयार थी हालांकि वो चाहती थी कि बालिग होने के बाद दोनों का संबंध हो. तो आखिर सब कुछ सही होने के बाद भी क्यों बैरवा ने महिला को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं इस साजिश में प्रेमिका को भी शामिल किया. पता चला कि नाबालिग के नाम पर प्रॉपर्टी तो थी ही साथ ही उसे अपनी मां की मौत के बाद पेंशन भी मिलती थी. यही वजह रही कि उसने बदनीयती से पूरी साजिश रची.

पुलिस ने पड़ताल की तो खुले कई सनसनीखेज राज

दो साल पहले हुआ था प्यार: बालिका की लगभग 2 साल पहले मुख्य आरोपी गौतम बैरवा से दोस्ती हुई. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. मौसी बेला शादी के लिए भी तैयार थी लेकिन प्रेमी युगल को ये इंतजार नागवार गुजर रहा था. अपनी मां जरीना के मरने के बाद लाखों रुपए के नॉमिनी भी बालिका ही थी. इसके अलावा लगभग 15 से 17 बीघा जमीन की भी वारिस वही थी. बैरवा की प्रॉपर्टी पर नजर थी. उसे बालिग होने में लगभग डेढ़ साल का समय था. गौतम को ये बर्दाश्त नहीं हो रहा था इसलिए उसने दो अन्य दोस्तों (जो बाल अपचारी हैं) के साथ सलाह मशविरा कर षड्यंत्र रचा. इसमें प्रेमिका को भी शामिल किया. खास बात ये कि मारने की प्लानिंग एक या दो दिन में नहीं बल्कि 2 महीने पहले शुरू कर दी थी.

3 बार योजना फेल, चौथी बार खूंखार खेल: बेला जॉनसन को मारने की साजिश पहले तीन बार फेल हो गई. योजना को अंजाम देने के क्रम में पहले दो बार नींद की गोलियां बेला की दत्तक पुत्री को खिलाने के लिए दी गई. इसमें सफलता नहीं मिली. फिर तीसरी बार गौतम ने एक और खेल रचा. उसने चूहे मारने की दवा प्रेमिका को दी. जहर को नाबालिग प्रेमिका ने सब्जी में डाला. इसका पूरी वीडियो भी अपने प्रेमी बैरवा को भेजा. लेकिन इसके बाद उसका मन बदल गया और मौसी बेला को उसने सब्जी सर्व नहीं की. सभी हथकंडे फेल होने के बाद रविवार 28 अगस्त 2022 को, गौतम दोनों बाल अपचारियों को साथ लेकर जॉनसन के घर पहुंचा.

रात को करीब 9.15 बजे गौतम वहां पहुंचा. 1 घंटे इधर उधर की बातें करने के बाद उसने पहले बेला की गला घोंटकर हत्या करने का प्रयास किया. किंतु सफल नहीं होने पर पास ही पड़े भारी डंडे से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. जिससे उसकी मौत हो गई. जान से मारने के बाद शव को उन्होंने घर के पास बनी बावड़ी में डाल दिया. कमरे की सफाई की और सभी आरोपी रात को ही घटनास्थल से फरार हो गए. बुधवार को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर सनसनीखेज मामले का खुलासा किया.

पढ़ें-Nasirabad death case: हौद की सफाई कराने पहुंचे एसएचओ समेत चार लोग हुए अचेत, अजमेर रेफर

बेला जॉनसन की मौत: मंगलवार (30 अगस्त 2022) को सदर थाना इलाके के आशापुरा गांव में बावड़ी में एक महिला की तैरती लाश मिली थी. पहचान 48 साल की बेला जॉनसन के तौर पर हुई थी. इससे पहले हत्या का संदेह जताते हुए मौसेरे भाई वेलिंगटन मैसी ने नसीराबाद सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उसने अपनी शिकायत में लिखा था कि उसकी बहन बेला जॉनसन और बड़ी बहन जरीना की दत्तक पुत्री रविवार रात 10:00 बजे से गांव से लापता हैं और उन दोनों के मोबाइल भी बंद आ रहे हैं. काफी तलाश के बाद भी कुछ सुराग नहीं मिल पा रहा है और घर पर ताला भी लगा हुआ है.

शिकायत पर सदर थानाधिकारी हेमराज सिंह मय जाब्ते जॉनसन के घर पहुंचे. कमरों का ताला तोड़कर अन्दर जाकर देखा तो बेला जॉनसन के कमरे में जगह-जगह खून के धब्बे नजर आ रहे थे. खून के धब्बे देखकर किसी अनहोनी की आशंका हुई और घर के पीछे बावड़ी में झांक कर देखा तो महिला की लाश तैरती नजर आई. शव को सिविल डिफेंस टीम अजमेर से बाहर निकलवाया गया. मृतका की पहचान वेलिंगटन ने अपनी मौसेरी बहन बेला जॉनसन के रूप में की.

मामा ने कराया भांजी के खिलाफ केस दर्ज: उसके बाद वेलिंगटन ने मौके पर ही एक रिपोर्ट जरीना की दत्तक पुत्री और उसके दोस्तों के खिलाफ दी. उसने शक जताया कि बेला जॉनसन की हत्या प्रेम संबंधों और प्रॉपर्टी की वजह से की गई है. मुकदमा दर्ज कर नसीराबाद सदर थाना अधिकारी हेमराज सिंह ने अनुसंधान किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (केकड़ी) घनश्याम शर्मा तथा नसीराबाद पुलिस उप अधीक्षक पूनम भरगढ़ के सुपरविजन में एक टीम गठित की गई. गठित टीम ने घटनास्थल तथा उसके आसपास साक्ष्य एकत्रित किए और 24 घंटे के अंदर मामले को सुलझाने का दावा किया.

Last Updated : Sep 1, 2022, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.