ETV Bharat / city

Deepak Lohar Murder Case: दीपक लौहार हत्या मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार - ajmer latest news

अजमेर के बिजयनगर थाना क्षेत्र स्थित लोडियाना गांव में 11 जून 2022 को चार पांच युवकों ने दीपक लौहार नाम के शख्स को लाठी डंडों और सरियों से पीट मौत के घाट उतार दिया था (Deepak Lohar Murder Case). इस मामले में अब 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

Deepak Lohar Murder Case
दीपक लौहार हत्या मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 2:12 PM IST

बिजयनगर (अजमेर ). अजमेर के बिजयनगर थाना क्षेत्र स्थित लोडियाना गांव में 11 जून 2022 को चार पांच युवकों ने दीपक लौहार नाम के शख्स को लाठी डंडों और सरियों से पीट मौत के घाट उतार दिया था (Deepak Lohar Murder Case). इस मामले में अब 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. तीन आरोपी पहले ही बिजयनगर ने पकड़ लिए थे. इसी मामले में जयसिंहपुर के रहने वाले राजू उर्फ राजमल (पुत्र हगामा) को ओर गिरफ्तार किया है.

दरअसल बेटे की मौत के बाद पिता कैलाश लौहार ने कुछ युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए अजमेर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बिजयनगर थानाधिकारी दिनेश चौधरी के नेतृत्व में अलग अलग पुलिस की टीमें बनाई गईं. ये टीमें जगह जगह दबिश दे रही थीं.

पढ़ें-Road Accident : बिजयनगर के पास नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार...एक की मौत, तीन घायल

बिजयनगर थानाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी ने बताया की 11 जून को बिजयनगर के निकटवर्ती ग्राम लोडियाना चौराहे पर कुछ युवकों ने दीपक लौहार के साथ दिन दिहाड़े मारपीट कर हत्या कर दी. उसके बाद पास के सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की गई. अनुसंधान के बाद पुलिस ने पहले 3 को हिरासत में ले गिरफ्तार किया फिर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया.

मृतक दीपक लौहार के साथ दिन दहाड़े लोडियाना चौराहे पर मारपीट की गई थी. वजह तलाशने पर परिजनों और रिश्तेदारों ने इसे युवकों की बीच की आपसी रंजिश करार दिया था. मृतक और सभी आरोपी एक ही गांव के रहने वाले थे और कुछ दिन पहले इन लोगों की किसी बात पर कहासुनी हुई थी. मुखबिर की सूचना के आधार पर भैरूलाल, रणजीत (निवासी जयसिंहपुरा) राजू उर्फ राजमल (निवासी बहादुरपूरा हाल) और 2 अन्य के बारे में पता चला था. इन्होंने दीपक पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे तड़पता छोड़ दिया था.

बिजयनगर (अजमेर ). अजमेर के बिजयनगर थाना क्षेत्र स्थित लोडियाना गांव में 11 जून 2022 को चार पांच युवकों ने दीपक लौहार नाम के शख्स को लाठी डंडों और सरियों से पीट मौत के घाट उतार दिया था (Deepak Lohar Murder Case). इस मामले में अब 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. तीन आरोपी पहले ही बिजयनगर ने पकड़ लिए थे. इसी मामले में जयसिंहपुर के रहने वाले राजू उर्फ राजमल (पुत्र हगामा) को ओर गिरफ्तार किया है.

दरअसल बेटे की मौत के बाद पिता कैलाश लौहार ने कुछ युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए अजमेर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बिजयनगर थानाधिकारी दिनेश चौधरी के नेतृत्व में अलग अलग पुलिस की टीमें बनाई गईं. ये टीमें जगह जगह दबिश दे रही थीं.

पढ़ें-Road Accident : बिजयनगर के पास नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार...एक की मौत, तीन घायल

बिजयनगर थानाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी ने बताया की 11 जून को बिजयनगर के निकटवर्ती ग्राम लोडियाना चौराहे पर कुछ युवकों ने दीपक लौहार के साथ दिन दिहाड़े मारपीट कर हत्या कर दी. उसके बाद पास के सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की गई. अनुसंधान के बाद पुलिस ने पहले 3 को हिरासत में ले गिरफ्तार किया फिर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया.

मृतक दीपक लौहार के साथ दिन दहाड़े लोडियाना चौराहे पर मारपीट की गई थी. वजह तलाशने पर परिजनों और रिश्तेदारों ने इसे युवकों की बीच की आपसी रंजिश करार दिया था. मृतक और सभी आरोपी एक ही गांव के रहने वाले थे और कुछ दिन पहले इन लोगों की किसी बात पर कहासुनी हुई थी. मुखबिर की सूचना के आधार पर भैरूलाल, रणजीत (निवासी जयसिंहपुरा) राजू उर्फ राजमल (निवासी बहादुरपूरा हाल) और 2 अन्य के बारे में पता चला था. इन्होंने दीपक पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे तड़पता छोड़ दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.