अजमेर. पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने शनिवार को एसपी कार्यालय में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया. यह बैठक सर्किल ऑफिसर के साथ की गई. इस दौरान जिले की तमाम पुलिस संबंधित समस्याओं के साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर भी बातचीत की गई. जहां सभी क्षेत्र के अपराधों से जुड़े आंकड़ों को लेकर चर्चा की गई.
वहीं, बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि पुराने लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाया जाए. जिसके चलते लोगों का विश्वास पुलिस प्रणाली में ज्यादा बढ़ सके. इसके साथ ही आम जनता अपना जुड़ाव ज्यादा से ज्यादा पुलिस महकमे के साथ रखें.
पढ़ेंः अजमेरः दूध देने निकली युवती की कुंए में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
बैठक के दौरान महिला सुरक्षा के साथ ही पुलिस मुख्यालय की ओर से दिए गए निर्देश की भी जानकारी दी गई. वहीं, पुलिस महकमे को हर मोर्चे पर सफल रहने के निर्देश दिए गए. जिससे कि कानून का पालन अधिक से अधिक किया जाए.